पीथमपुर बवाल के बाद देर रात CM मोहन यादव ने की मीटिंग, लिया बड़ा फैसला, अभी नहीं जलेगा ‘जहरीला’ कचरा

MP News: पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. CM मोहन यादव ने देर रात मीटिंग कर कहा कि अभी कचरा नहीं जलाया जाएगा.
mp news

CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. 337 टन यूनियन कार्रबाईड के जहरीले कचरे को जलाने के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. न सिर्फ पीथमपुर बल्कि इंदौर में भी कड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. लाठीचार्ज, आत्मदाह की कोशिश और पुलिस के पथराव के बीच दिनभर प्रदर्शन हुआ. इसके बाद देर रात CM मोहन यादव ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि अभी इस कचरे को नहीं जलाया जाएगा.

CM मोहन यादव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

शुक्रवार को हुए बवाल के बाद CM डॉ. मोहन यादव ने देर रात हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन, एडवोकेट जनरल और लॉ सेक्रेटरी मौजूद थे. इस मीटिंग में कोर्ट के आदेश और वहां दिए शपथपत्र के साथ रिपोर्ट पर चर्चा की गई. CM मोहन ने लोगों से बातचीत कर भ्रम दूर करने की जिम्मेदारी भी सौंपी.

अभी नहीं जलेगा कचरा

मीटिंग के बाद CM मोहन यादव ने कहा कि सोमवार को हाई कोर्ट को इन सभी परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा- ‘यूनियन कार्बाइड के कचरे पर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर पीथमपुर में एक जरूरी बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्य इस बात पर एकमत हैं कि हमारा निर्णय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि जनता को कोई नुकसान न हो.’

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अभी कचरे का सिर्फ परिवहन किया गया है. कोर्ट का आदेश आने तक पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलाया जाएगा.

पीथमपुर में हुआ भारी बवाल

पीथमपुर में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. भोपाल से आए यूनियन कार्बाईड के जहरीले कचरे के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे. इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं, दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. आग पर तुरंत काबू पाया गया और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें-MP News: कचरे पर ‘अग्निकांड’ से चढ़ा सियासी पारा, विपक्ष हुआ हमलावर तो CM मोहन यादव ने नई पीढ़ी के लिए कही बड़ी बात, धारा 163 लागू

पीथमपुर में धारा 163 लागू

पीथमपुर में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है. धारा 163 के तहत अब पीथमपुर में लोग सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. साथ ही विरोध प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी. अगर कोई ऐसे में प्रदर्शन करता है तो प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.

CM मोहन ने कैंसिल किया कार्यक्रम

पीथमपुर प्रोटेस्ट को देखते हुए CM विष्णु देव साय ने मुरैना दौरा कैंसिल कर दिया है. शनिवार को वह मुरैना में चंबल नदी में घड़ियाल रिलीज करने के लिए पहुंचने वाले थे.

ज़रूर पढ़ें