MP News: CM मोहन यादव ने इंदौर को एक ही दिन में दी 4 बड़ी सौगात, अब जाम में नहीं फंसेगी गाड़ियां
MP News: मध्य प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ इंदौर को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा मिला है. CM डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को एक साथ चार फ्लाईओवर भंवरकुआं, फूटी कोठी फ्लाईओवर, खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर की सौगात दी. इस सौगात से अब जिले के 7 लाख वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा. साथ ही अब उनकी जाम में भी नहीं फंसेंगी.
इंदौर में 4 नवनिर्मित फ्लाईओवर का लोकार्पण #Indore
https://t.co/PvhAQieazz— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 14, 2024
इंदौर के इतिहास में पहली बार
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर को इतिहास में पहली बार एक दिन में एक साथ चार फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिली. CM मोहन यादव ने फूटी कोठी चौराहा और भंवर कुवा चौराहा पर फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया. इसके साथ ही खजराना चौराहा और लव कुश चौराहा फ्लाईओवर ब्रिज की एक-एक भुजा का भी लोकार्पण किया.
रिमझिम बारिश ,मंत्रोच्चार मंगलध्वनि ,शंखनाद,आतिशबाज़ी और हर्षोल्लास के बीच मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया फूटी कोठी के नवनिर्मित ओवरब्रिज का लोकार्पण।#JansamparkMP #indore #इंदौर#GatiShakti@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/0dIaFRMvQ3
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) October 14, 2024
एक नजर में जानें फ्लाईओवर ब्रिज की डिटेल –
भंवर कुआ चौराहा
भंवर कुआ चौराहा फ्लाई ओवर ब्रिज की लंबाई 625 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर है. ये 6 लेन ब्रिज है, जो 55.77 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इसके उद्घाटन से करीब 2 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा.
फूटी कोठी चौराहा
फूटी कोठी चौराहा ब्रिज की लंबाई 610 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर है. ये 6 लेन है, जो 57.70 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इससे भी 2 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा.
खजराना चौराहा
41.9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार खजराना चौराहा ब्रिज भी 6 लेन है. इसकी लंबाई 500 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर है. इससे रोजाना 2 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा.
लवकुश चौराहा
675 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ाई वाला लवकुश चौराहा 66.88 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. इस ब्रिज से 1.50 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा.
7 लाख वाहन चालकों को मिलेगी सुविधा
चारों फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण होने से करीब 7 लाख वाहन चालकों के लिए सफर आसान हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक भवरकुआं और फूटी कोठी से रोजाना 4-5 लाख वाहन गुजरते हैं. ऐसे में लोगों को सफर तय करने में ज्यादा देर भी नहीं लगेगी.