CM मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म; निवेशकों, महिलाओं और गरीबों के लिए कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

MP News: CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. इस बैठक में निवेशकों, महिलाओं और प्रदेश में गरीबी में को खत्म करने के लिए योजनाओं पर मंथन हुआ. साथ ही कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली.
mohan_cabinet

CM मोहन यादव

MP News: CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को साल 2025 की दूसरी बैठक आयोजित हुई. मंत्रालय में हुई इस बैठक में शहडोल में होने वाले रीजनल कॉनक्लेव को लेकर चर्चा हुई. साथ ही प्रदेश में गरीबी को हटाने, जन कल्याण मिशन, महिलाओं और घर-घर तक विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने पर मंथन हुआ. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी भी मिली. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फैसलों के बारे में पूरी जानकारी दी.

CM मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म

CM डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

MP में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन होगा. बैठक में निवेशकों को प्रदेश में उचित मौका देने पर मंथन हुआ. निवेश को आकर्षित करने के लिए CM डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान की यात्रा करेंगे. 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगी.

इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान होगा पार्टनर

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि GIS में इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान भी पार्टनर होगा. GIS को लेकर विभागों की नीतियों में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं.

महेश्वर में होगी कैबिनेट बैठक

अब अगली कैबिनेट बैठक का आयोजन महेश्वर में किया जाएगा. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती पर महेश्वर में कैबिनेट बैठक की तैयारी की जा रही है. यह बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में होगी. कैबिनेट बैठक से पहले CM मोहन यादव मंत्रिमंडल के साथ मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी’ गाय और बैल ‘नारायण’ के विवाह की छपी पत्रिका, मेहंदी-हल्दी और रिसेप्शन, चर्चा में छाई अनोखी विदाई

इन विषयों पर हुई चर्चा

  • मछुआरों के लिए प्रदेश में अच्छी पॉलिसी बने इस पर बारीकी से चर्चा हुई. छोटी मछली का मार्केट अच्छा है. ऐसे में छोटी मछली के उत्पादन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए, जिससे मछुआरों की आय बढ़े. झाबुआ में झींगा मछली का उत्पादन किया जा रहा है. किसानों को प्रशिक्षण देने के संबंध में भी बात हुई. मछुआरों के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि तय की है, जिससे उनके आय दुगनी हो. साथ ही ऐसे तालाब जो कभी खाली हो जाते हैं. संसाधन विभाग को निर्देश दिए हैं कि तलाब सूखे नहीं.
  • गरीबों के इंडेक्स में सुधार करने के लिए कई सेगमेंट पर चर्चा हुई है. 2028 तक लक्ष्य रखा है कि गरीबी समाप्त हो. इसके लिए बहुत तेजी से कम कर रहे हैं.
  • PM आवास योजना और बिजली के संबंध में उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके इस पर भी बैठक में चर्चा हुई. वर्तमान में चल रही सरकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके और जनता को लाभ मिले इस पर सरकार काम कर रही है.
  • डायल 100 के तीसरे चरण का नया सिस्टम बनाया गया है, जिसकी लागत 1565 करोड़ रुपए आएगी. डायल 100 को जोड़ करने के लिए हमेशा का काम करेगी. गांव-गांव तक पुलिस का सिस्टम पहुंचे इसके लिए इस योजना को लागू किया जाएगा.
  • हर जिले में नए बैंड पुलिस के होंगे. इसके लिए 932 पद की स्वीकृति दी गई है. CM मोहन का यह एक अच्छा प्रयोग है.
  • महिलाओं और बच्चों के पोषण संबंधी विषयों पर भी बात हुई. गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करना, स्वच्छता एक मिशन की तरह चलाया जाए.
  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर-घर में लोग फ्री में बिजली प्राप्त कर सके इसके लिए लोन मिल जाए. योजना को भी सरकारी भवनों में लागू किया जाएगा. वहां पर सोलर बिजली के उत्पादन पर सरकार काम कर रही है. PPP मोड पर इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट सरकारी सिस्टम में जल्दी सही तरीके से पूरा नहीं हो पाता. इसलिए PPP मोड पर काम किया जाएगा. प्रदेश भर के सभी सरकारी भवनों में PM सूर्य योजना को लागू किया जाएगा.
  • ग्वालियर में व्यवसायिक मेला लगता है. उज्जैन में भी लगाया गया है. यहां भी अब 50% की छूट वाहनों के रजिस्ट्रेशन में होगी.

ज़रूर पढ़ें