गेहूं-धान खरीदी और अलग-अलग विभाग में करोड़ों के निवेश को मिली मंजूरी, पढ़ें CM मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

MP News: CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में गेहूं और धान खरीदी को लेकर फैसला लिया गया. साथ ही अलग-अलग विभागों में निवेश को लेकर भी सहमित बनी है. पढ़ें MP कैबिनेट मीटिंग के सभी फैसलों के बारे में-
cm_mohan_cabinet

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक

MP News: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ. इस मीटिंग में गेहूं और धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. साथ ही जल सवंर्धन योजना के तहत अभियान, प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करोड़ों के निवेश पर सहमति बनी है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीटिंग में हुए अहम फैसलों की जानकारी दी.

CM मोहन की कैबिनेट मीटिंग

कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत से पहले कैबिनेट मंत्रियों को भगवान रामलला की प्रतिमा भेंट कर ‘Global Investors Summit-2025’ के सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी गईं. इसके बाद कैबिनेट बैठक की शुरुआत हुई.

गेहूं-धान खरीदी पर फैसला

कैबिनेट मीटिंग में गेहूं और धान खरीदी को लेकर अहम फैसला लिया गया. प्रदेश सरकार ने किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने और धान के लिए 4 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रति हेक्टेयर देने का फैसला लिया. मध्य प्रदेश में इस बार 15 मार्च से गेहूं खरीदी होगी जबकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी. 

अलग-अलग विभागों में निवेश सहमति

कैबिनेट बैठक में प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करोड़ों के निवेश पर सहमति बनी है. GIS के जरिए इन विभागों में 30 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट हो रहा है. इसके जरिए करीब  21 लाख से ज्यादा रोजगार मिलने की संभावना है. जानें किस विभाग के लिए कितने निवेश पर सहमति बनी है-

  • उद्योग विभाग में 12.02लाख करोड़ की निवेश सहमति
  • नगरीय प्रशासन में 5.72 लाख करोड़ की निवेश सहमति
  • खनन एवं खनिज विभाग को 3.22 लाख करोड़ के निवेश की सहमति
  • शहरी विकास विभाग को 1.97 लाख करोड़ के निवेश को सहमति
  • ऊर्जा विभाग को 1.74 लाख करोड़ के निवेश सहमति
  • सभी विभागों के प्रमुख सचिव हर हफ्ते करेंगे समीक्षा

ये भी पढ़ें- Indore से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, छेड़छाड़ के आरोप में 100 लोगों ने बिल्डिंग पर किया हमला, मामला दर्ज

कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

  • 141 करोड़ की लागत से किसानों की जमीन का रिकॉर्ड आनलाइन किया गया
  • पांढुर्णा में नया फारेस्ट डिवीजन को स्वीकृति
  • आगनवाड़ी में कार्यकर्ता को ट्रेनिंग शिक्षा के संबंध में दी जाएगा. कार्यकर्ता खेल-पढ़ाई की जानकारी बच्चों को देंगे
  • परियोजनाओं और विकास अधिकारी को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा
  • प्लानिंग एरिया के अंदर आईडीए और साडा निवेश करें. बाहर भी निवेश कर सकेगा. आरडीसी, एमपीआरडीसी को 500 करोड़ के निवेश को अनुमति दी जाएगी
  • सीपीए को शुरू करने के लिए चर्चा हो रही है
  • महाकाल मंदिर में 488 होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिक होंगे तैनात
  • गेहूं पर 175 रुपए बोनस देने की मंजूदी दी गई
  • 2600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार खरीदेगी गेहूं
  • धान पर चार हजार प्रति हैक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने को मंजूरी
  • 30 मार्च से चलेगा जय गंगा जल संवर्धन अभियान
  • जल संरचनाओं का संरक्षण-संवर्धन को लेकर अभियान
  • वाटर रिचार्ज को लेकर भी होगा काम
  • भारतीय नया साल धूमधाम से मनाया जाएगा
  • 30 मार्च को गुड़ी पड़वा पर्व बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी
  • उज्जैन में चल रहे विक्रमोत्सव के दौरान भी होगा गुड़ी पढ़वा को लेकर आयोजन
  • सीमांकन-बटान प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
  • डिजीटाइलेशन के लिए 138.41 करोड़ का किया गया प्रावधान
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा मास्टर टीचर बनाने का प्रशिक्षण
  • बच्चों के बेसिक विकास के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
  • प्लानिंग एरिया के बाहर भी स्थापित हो सकेंगे उद्योग
  • सरकार ले सकेगी प्लानिंग एरिया के बाद बड़े उद्योग स्थापित करने की मंजूरी

ज़रूर पढ़ें