MP News: BJP नेता और उनकी पत्नी की हत्या का आरोपी कौन? पुलिस के लिए बना चुनौती, मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन
MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक हत्या का एक मामला तूल पकड़ रहा है. यहां बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है और अभी तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछातछ कर चुकी है. स्थानीय लोगों में इस हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल बन चुका है. अब सीएम मोहन यादव भी इस कांड के बाद एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने एसआईटी बना दी गई है.
अब हत्यारों के पकड़ने के लिए पुलिस ने बीस हजार का इमाम भी रखा है. उज्जैन के नरवर थाना के पिपकोदा द्वारकाधीश गांव में रहने वाले बीजेपी रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी देवी कुमावत की हत्या कर दी थी. रामनिवास कुमावत की हत्या अब पुलिस के चुनौती बन चुकी है. इस संबंध में एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी दी है. इसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और बीस हजार का इनाम आरोपियों पर रखा गया है.
इस एंगल से हो रही जांच
एसपी ने बताया कि बेरहमी के साथ बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी. जबकि आरोपियों ने उनके घर की तिजोरी भी तोड़ने का प्रयास किया है. अब पुलिस इस हत्याकांड की हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि रामनिवास कुमावत बड़े किसान है और उनका 40 से ज्यादा लोगों के साथ लेनदेन था. इस वजह से इस हत्याकांड में संपत्ति से जड़े मामलों को भी ध्यान में रखते हुए बात की जा रही है.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्याकांड की जानकारी पुलिस को मिली थी. उनका परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब गया हुआ था. 25 जनवरी की रात को ही परिवार शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौटा था. रामनिवास और उनकी पत्नी पिपलोदा द्वारकाधीश में रहती थी. दूसरी ओर पुत्र राकेश कुमावत देवास में रहते हैं.