MP News: सीएम मोहन यादव का दिखा अनोखा अंदाज, उज्जैन से इंदौर जाते समय ठेले पर अमरुद खरीदते दिखे
MP News: प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का इस समय अलग ही अंदाज दिखा रहा है. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मध्य प्रदेश के सीएम ठेले पर एक महिला से अमरुद खरीदते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में साफ-साफ दिख रहा कि सीएम कि इस तरह से छांट-छांट कर अमरूद को खरीद रहे हैं. वहीं अमरुद खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव अपने पर्स से पैसे निकाल कर देते दिए हुए भी वीडियो में नजर आ रहें हैं.
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे CM मोहन यादव, परिवार सहित की पूजा अर्चना, शाम को निकलेगी शाही सवारी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन चुका है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तब की है, जब सीएम डॉ मोहन यादव उज्जैन से इंदौर के दौरे पर जा रहे थे. महिला से खरीदे अमरुद की तारीफ करते हुए सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं.
बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है…
बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/IdDLedYQL9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 2, 2024
X पर शेयर किया वीडियो
सीएम डॉ मोहन यादव ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है… बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी.