‘विंध्य’ को मिले निवेश के नए पंख, CM मोहन यादव ने शहडोल में किया Regional Industry Conclave का शुभारंभ

MP News: 'विंध्य' अब निवेश के क्षेत्र में भी उड़ान भर रहा है. गुरुवार को CM डॉ. मोहन यादव ने शहडोल में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया.
mp_news_conclave

शहडोल रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

MP News: मध्य प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार इनोवेशन कर रही है. इस कड़ी में गुरुवार को विंध्य क्षेत्र के शहडोल जिले में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ. इसमें CM डॉ. मोहन यादव, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला समेत कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए.

शहडोल में कॉन्क्लेव का शुभारंभ

विंध्य को निवेश के पंख देते हुए और शहडोल में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए कहा-‘शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।। आज विंध्य क्षेत्र के शहडोल में आयोजित Regional Industry Conclave का दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल कॉन्क्लेव में पधारे निवेशक-उद्योगपति एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.

इस कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ नीति संवाद और नवाचार साझा किए गए. कॉन्क्लेव में 4 हजार से ज्यादा प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल हुए. CM मोहन यादव ने 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया. इन इकाइयों में 570 करोड़ रुपए का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा.

  • कॉन्क्लेव में टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश संभावित है.
  • कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट पर भी होगा मंथन

उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप ने बताया कि फरवरी 2025 में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट होने वाली है. इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में मध्य प्रदेश के सभी संभागों में प्राकृतिक संसाधनों व विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर संचालित की जाने वाली औद्योगिक इकाई पर मंथन किया जाएगा. इसमें शहडोल को भी शामिल किया गया है. इस ग्लोबल सबमिट के पहले शहडोल में होने वाली रीजनल इन्वेस्टर कांक्लेव‌ काफी महत्वपूर्ण साबित होगी.

ये भी पढ़ें- MP के CM मोहन यादव का दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी क्रेज, PM मोदी और शाह समेत स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

MP में निवेश पर फोकस

प्रदेश की मोहन सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है. शहडोल से पहले उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम में भी रीजलन इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है.

ज़रूर पढ़ें