CM मोहन यादव ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, अब खेल जगत में और रोशन होगा मध्य प्रदेश
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अवंतिका नगरी उज्जैन को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने शुक्रवार को सबसे पहले गोशाला में पूजा की. इसके बाद उज्जैन को भव्य हाईटेक राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने हॉकी को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम और वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया.
विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण
CM मोहन यादव ने उज्जैन के नानाखेड़ा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण किया. 18 एकड़ जमीन पर बने खेल परिसर का निर्माण करीब 11.43 करोड़ रुपए से हुआ है. यहां प्लेयर्स मलखंभ, बैडमिंटन, टेबल – टेनिस, शूटिंग, जिम, ट्रैक पर प्रैक्टिस कर सकेंगे. यह लोकार्पण खेल प्रेमियों के साथ-साथ शहरवासियों के लिए भी बड़ी सौगात है.
खेल जगत में रोशन होता अपना मध्यप्रदेश…
आज उज्जैन में स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुुउद्देशीय खेल परिसर का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं दीपावली मिलन समारोह में सहभागिता की।
हमारे खिलाड़ी विश्व में भारत और मध्यप्रदेश के गौरव को सतत नव शिखर… pic.twitter.com/vnuc39QTs3
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 1, 2024
क्रिकेट स्टेडियम का ऐलान
इस मौके पर CM मोहन यादव ने उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम और वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि क्षीरसागर स्टेडियम को जल्द बहुउद्देशीय परिसर बनाया जाएगा. हॉकी को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम बनाएंगे. साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर बदला बाबा महाकाल के प्रसाद का पैकेट, देखें न्यू डिजाइन
इस मौके पर CM मोहन यादव ने कहा कि जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, मलखंभ आदि खेलों का उज्जैन में स्वर्णिम इतिहास रहा है. मलखंभ के लिए तो देशभर में उज्जैन का नाम सबसे पहले आता है. यहां मलखंभ और जिम्नास्टिक अकादमी भी संचालित की जा रही है. इस बहुउद्देशीय खेल परिसर में प्रेक्टिस कर मालवा के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकेंगे.