MP News: CM ने MPPSC के छात्र प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, मांगों पर जताई सहमति, बोले- रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएंगे

MP News: MPPSC में सुधार हेतु एक कमेटी का निर्माण होगा (एक सदस्य छात्रों की ओर से रहेगा). देश के सभी राज्य आयोग के नियमों का परीक्षण करके MPPSC में सुधार किए जाएंगे
Bhopal: CM Mohan Yadav met MPPSC students

भोपाल: सीएम डॉ. मोहन यादव ने MPPSC के छात्रों से मुलाकात की

MP News: इंदौर में MPPSC दफ्तर के बाहर 4 दिनों से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन रविवार सुबह 5 बजे खत्म हो गया. इसके बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीएम हाउस में मुलाकात की. छात्रों ने धरने के दौरान उठाई गई मांगों को सीएम के सामने रखा. इन मांगों के बारे में विचार करने के बाद सीएम ने मांग पर सहमति जताई.

इन मांगों पर सहमति जताई गई

  1. 87/12 फॉर्मूला के आधार पर जारी रिजल्ट में केवल 87 फीसदी वाले सभी छात्रों की कॉपी दिखाई जाएगी
  2. आगामी भर्तियों में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट पर भर्ती की जाएंगी
  3. इंटरव्यू के मार्क्स कम होंगे और बिना पहचान के आयोजित किए जाएंगे
  4. 87/13 फॉर्मूला पर होने वाली भर्ती पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा
  5. MPPSC में सुधार हेतु एक कमेटी का निर्माण होगा (एक सदस्य छात्रों की ओर से रहेगा). देश के सभी राज्य आयोग के नियमों का परीक्षण करके MPPSC में सुधार किए जाएंगे
  6. सहायक प्राध्यापक के साक्षात्कार जल्द आयोजित होंगे
  7. सरकार भर्ती प्रक्रिया में सुधार हेतु एक पोर्टल बनाएगी, जिसमें छात्रों से सुझाव लिए जाएंगे

‘सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध’

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज निवास स्थित समत्व भवन में MPPSC अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से विचार कर रही है. प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गई मांगों के निराकरण के लिए उचित निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, आगामी समय में अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होंगे.

धरने में एक हजार से ज्यादा बच्चे शामिल रहे

चार दिनों तक चले इस धरना प्रदर्शन में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. इंदौर के अलावा आसपास के जिलों से छात्र शामिल हुए. धरना लगातार 4 दिन तक 24 घंटे चला. छात्रों ने अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया. इसमें कई छात्रों ने धरना स्थल पर ही पढ़ाई की. मातम मनाकर प्रदर्शन किया. पुष्पा मूवी के फेमस डायलॉग फ्लावर नहीं, फायर है; छात्र झुकेगा का इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें: Indore में देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट, 8 हजार पूर्व छात्र शामिल हुए, QR कोड से मिली एंट्री

प्रदर्शन के चौथे दिन खरगोन और रतलाम के दो छात्रों ने अपने खून से तख्तियों पर नारे और मांग लिखकर प्रदर्शन किया. किसी ने वंदेमातरम गाया तो किसी ने क्रांतिकारी गाने गाए.

प्रदर्शन में शामिल हुए कई नेता

4 दिनों तक चले प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार शामिल हुए. इसके अलावा भोले बाबा ने भजन गाकर प्रदर्शन किया. शनिवार यानी 21 दिसंबर को प्रदर्शन में पहुंचे उमंग सिंघार ने कहा था कि यदि छात्रों की मांगें नहीं मानी जाती हैं तो विधानसभा के आगामी सत्र में मुद्दा उठाएंगे. विधानसभा नहीं चलने देंगे.

ज़रूर पढ़ें