MP News: बीजेपी की जीत के बाद पहली बार अमरवाड़ा पहुंचे CM मोहन यादव, बोले- ‘छिंदवाड़ा को आधुनिक छिंदवाड़ा में बदलने के लिए सरकार प्रतिबद्ध’
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा दौरे पर रहे. इस दौरान डॉ. यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद हमारा पहला दौरा हुआ. मेरे साथ खजुराहो के सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री वीडी शर्मा जी उपस्थित रहे.
डॉ. यादव ने कहा कि हम सब मिलकर, आज अमरवाड़ा चुनाव जीतने का जनता के बीच आभार मनाने आए और जनता के साथ जो हमने कमिटमेंट किया था कि हम सब मिलकर चुनाव जीतने के बाद सरकार के द्वारा किए गए सभी घोषणाओं के पालन की दिशा में काम करेंगे. उस दिशा में आज सबसे पहले औद्योगिक निवेश को लेकर मीटिंग की है, न केवल छिंदवाड़ा, पांढुर्णा बल्कि पूरे जबलपुर में जो रीजनल समिट होने वाली है उसकी प्री मीटिंग की है.
आज छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा उप चुनाव में मिली जीत के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर @BJP4MP के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/Ox0QcPvJ2r
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2024
उद्योगपतियों से की बातचीत
डॉ. यादव ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र में उद्योग की जो संभावना है, उन सभी उद्योगपतियों से एक टेबल पर बैठाकर बातचीत की है. ऑनलाइन जिलों से जुड़े हुए लोगों से भी बात की है. जो उद्योग चला रहे हैं, उनकी कठिनाइयों को भी समझने का भी प्रयास किया और सभी सेक्टर में विस्तार के संभावनाओं को लेकर भी बताया गया.
डॉ. यादव ने कहा कि फूड इंडस्ट्री, माइनिंग आधारित उद्योग, एग्रीकल्चर बेस जो अन्य संभावनाएं हैं. उन सभी क्षेत्रों में समान रूप से सरकार प्रोत्साहन देकर हमारे छिंदवाड़ा को आधुनिक छिंदवाड़ा के रुप में बदलने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. डॉ यादव ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने प्राण पण से,भाजपा के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, सरकार और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, हम दोनों मिलकर पूरा करेंगे.