MP News: सीएम मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे, सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लेंगे

MP News: 21 अक्टूबर को सीएम ने कहा था कि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी आश्रम और टेंट लगाए जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा था कि सिंहस्थ की पहचान साधु-संतों से है
mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुभ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे. अधिकारियों से तैयारियों के विषय में जानकारी लेंगे. इसके साथ सीएम उज्जैन में निवेश को लेकर ऑफिसर्स के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम लगातार सिंहस्थ को लेकर निगरानी कर रहे हैं. इससे पहले भी सिंहस्थ को लेकर सीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए जाएंगे स्थायी टेंट

21 अक्टूबर को सीएम ने कहा था कि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी आश्रम और टेंट लगाए जाएंगे. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा था कि सिंहस्थ की पहचान साधु-संतों से है. जिस तरह हरिद्वार में साधु-संतों के लिए आश्रमों की व्यवस्था की गई है. उज्जैन में भी हरिद्वार के तरह सिंहस्थ कुंभ मेला क्षेत्र में आश्रम की व्यवस्था की जाएगी. उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से योजना को आकार दिया जाएगा. सीएम की इस पहल का साधु-संतों ने स्वागत किया और आभार जताया था.

ये भी पढ़ें: इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, तीनों शहरों की 700 से ज्यादा लोकेशंस पर प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा

सिंहस्थ कुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. शासन और प्रशासन दोनों साल 2028 होने वाले इस मेले को लेकर जुटा हुआ है. इसे लेकर लगातार कई निर्णय लिए जा रहे हैं.

1. कुंभ से पहले उज्जैन में रोप-वे की शुरुआत की जाएगी. उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुंचना अब और आसान होगा. श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर अब 6 मिनट में पहुंच सकेंगे. रोप-वे के 1.67 किमी के रूट में 13 टॉवर और 3 स्टेशन होंगे.

2. मेले से पहले उज्जैन जिले की बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. 62 करोड़ रुपये की लागत से चार अत्याधुनिक ग्रिड बनाए जाएंगे. बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा.

3. वंदे मेट्रो की शुरुआत होगी. इंदौर से उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो चलेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इंदौर से उज्जैन पहुंचना और आसान होगा.

ज़रूर पढ़ें