MP News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची उज्जैन, राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन
Ujjain: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay yatra) उज्जैन पहुंच गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए. हालांकि राहुल गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक नहीं कर पाए. दरअसल शिवनवरात्रि होने के कारण तीन बजे से भगवान के शृंगार का समय शुरू हो गया था. इस दौरान किसी भी वीवीआइपी को भी गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत नहीं होती है. दर्शन के बाद राहुल गांधी ने रोड शो पर निकल कर एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. शहर मे चारो तरफ होर्डिंग और बैनर लगे है.
ये है राहुल गांधी की यात्रा उज्जैन का रूटमैप
मक्सी रोड से शुरू हो कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाकाल चौराहे से होते हुए गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए देवासगेट चौराहा तक जायेगी, जिसमें रोड शो का आयोजन किया जा रहा है. वहीं यात्रा का रात्रि विश्राम उज्जैन से 30 किलोमीटर दूर इंगोरिया मे होगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हो रहे शामिल
इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. साथ ही कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा के पूरे रूट पर यात्रा की सफलता की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को सौंप दी है.
ये भी पढ़े: एमपी की 5 सीटों पर सस्पेंस, रेस में कई नाम, इंदौर में बड़े दावेदार, इस सीट से नरोत्तम मिश्रा की चर्चा
यात्रा युवा अधिकार रैली के रूप मे रहेगी यात्रा
उज्जैन में निकाली जा रही यात्रा युवा अधिकार रैली के रूप में रहेगी, जिसमें राहुल गांधी अग्निवीर योजना के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों, किसानों, पटवारी परीक्षार्थियों, एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं से चर्चा करेंगे.
चौथी बार महाकाल की शरण में राहुल गांधी
5 अक्टूबर 2010 को कांग्रेस के सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दर्शन किये थे.
29 अक्टूबर 2018 को संकल्प यात्रा के दौरान राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे.
29 नवंबर 2022 भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.
5 मार्च 2024 को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए.