MP News: Indore में नगर निगम के बजट सत्र में कांग्रेस का हंगामा, सभापति ने कांग्रेस पार्षदों को किया सदन से बाहर

MP News: इस पूरे घटनाक्रम के बाद सदन से बाहर निकलकर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया.
Congress councilors created a ruckus in the budget session of the Municipal Corporation.

नगर निगम के बजट सत्र में कांग्रेस पार्षदो ने हंगामा कर दिया.

MP News: इंदौर नगर निगम के बजट सत्र में जमकर हंगामा हुआ. निगम में फर्जी फाइल के माध्यम से हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार का हिसाब मांगते हुए कांग्रेस के पार्षदों ने सदन में हंगामा कर दिया. हंगामा इतना अधिक रहा कि सभापति ने सभी कांग्रेस पार्षदों को सदन से बाहर कर दिया.

कांग्रेस पार्षदों ने की नारेबाजी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सदन से बाहर निकलकर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया. कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि पिछले साल पेश हुए बजट को आड़ में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन उसका अभी तक जवाब नही दिया गया है, जब उसका जवाब मांगा तो हमे सदन से बाहर कर दिया. पुराने का हिसाब दिए बिना नया बजट पेश कर फिर से भ्रष्टाचार करने की योजना निगम अधिकारियों ने बना ली है.

ये भी पढ़ें: झाबुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सेवाओं के लिए तरस रहे लोग, जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहीं गर्भवती महिलाएं

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- इंदौर का नाम दिल्ली से भी बड़े घोटाले में आता है

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छोटे से घोटाले में जेल भी दिया, लेकिन इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ो के घोटाले में छोटे अधिकारियो को ही जेल भेजा गया है, जबकि बड़े अधिकारियो और नेताओ को बचा लिया गया है. आज इंदौर का नाम दिल्ली से भी बड़े घोटाले में आता है. 174 फाइल गायब है, जिसके माध्यम से इनका घोटाला पकड़ा जाना था, लेकिन बचाया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें