Budget Session में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया प्लान, जीतू पटवारी बोले- पूछेंगे सौरभ शर्मा का सोना किसका है

MP Budget Session: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हम सौरभ शर्मा के सोने के बारे में सवाल करेंगे
Congress is preparing to corner the government during the Budget Session

Budget Session पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 12 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. जहां सरकार इस सेशन को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि हम विधानसभा का घेराव करेंगे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हम सौरभ शर्मा के सोने के बारे में सवाल करेंगे, भ्रष्टाचार के बारे में सवाल करेंगे.

‘सौरभ शर्मा का सोना किसका है?’

बजट सत्र पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में हम पूछेंगे कि सौरभ शर्मा का सोना किसका है. आपके दो-दो मंत्री लड़कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सीएम मोहन यादव चुप क्यों हैं? उन्होंने आगे कहा कि ये भी पूछना पड़ेगा कि आपने इतना कर्ज क्यों लिया? प्रदेश में बहनें गायब हो रही हैं. उनके साथ बलात्कार हो रहा है.

‘सरकार को कुंभकर्ण की नींद से जगाना है’

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी अपने घोषणापत्र को याद नहीं रख पा रही है. सीएम कई बार बोल चुके हैं, रामायण और गीता की तरह है. हमें ये ध्यान दिलाना है कि आप इसे क्यों भूल गए. कुंभकर्ण भी 6 महीने में जाग जाता है. आपको तो सवा साल हो गए.

ये भी पढ़ें:  रील बनाते समय युवती बोली- लड़कियां खरीदती और बेचती हूं; वीडियो में 2 नाबालिग भी दिखीं, अब मांग रही माफी

उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा वाला मामला उठाएंगे. बीजेपी घोटालों पर चर्चा क्यों नहीं करना चाहती है. मैं समझता हूं क्या ऐसे लोग और भी हैं जो सौरभ शर्मा छोटी मछली है. क्या बड़ी मछली का नाम सामने आने से डर रही है बीजेपी?

बजट सत्र में होंगी 9 बैठकें

10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सेशन 24 मार्च तक चलेगा. इसमें कुल 9 बैठकें होंगी. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. सरकार कई अहम बिल भी पेश कर सकती है.

ज़रूर पढ़ें