22 विधायकों के साथ BJP में शामिल होंगे Kamal Nath! कांग्रेस को झटका देने की बड़ी तैयारी?
Kamal Nath: कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कमलनाथ के अलावा उनके बेटे नकुलनाथ समेत मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं. इधर कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद कई विधायकों से फोन पर बात की है. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत संगठन के पदाधिकारी भी विधायकों से बातचीत कर रहे हैं.
कमलनाथ के साथ जाएंगे छिंदवाड़ा के सभी विधायक!
बता दें कि विवेक पटेल, चैन सिंह वरकड़े, मोंटू सोलंकी, बाला बच्चन, सेना पटेल, फुंदेलाल मार्को, लखन घनघोरिया, बाबू जंडेल कमलनाथ के समर्थक हैं. इस लिहाज से ये लगभग तय माना जा रहा कि ये सभी भी बीजेपी में शामिल होंगे. कमलनाथ के करीबी नेताओं में शामिल तरुण भनोट, संजय यादव, सुखदेव पांसे, दीपक सक्सेना, सज्जन सिंह वर्मा, विशाल पटेल और सुनील जायसवाल भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इसके अलावा और भी कई विधायकों की भाजपा में शामिल होने के आसार हैं. छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके पहले ही कह चुके हैं कि कमलनाथ जो फैसला करेंगे, वह उसके साथ हैं. सज्जन वर्मा भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह कमलनाथ के साथ हैं. कहा जा सकता है कमलनाथ जहां रहेंगे सज्जन वर्मा भी वहीं रहेंगे.
बीजेपी में नहीं जा सकते कमलनाथ – कांग्रेस नेता
कमलनाथ और कई विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें के बीच कांग्रेस नेताओं ने इस खबर को अटकलों को खारिज किया है. इस मामले को लेकर जीतू पटवारी पहले ही सभी खबरों को निराधार बता चुके हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उनके संबंध इंदिरा गांधी और नेहरू के जमाने से कांग्रेस से रहे हैं. इंदिरा गांधी के दो नहीं बल्कि तीसरे बेटे के तौर पर कमलनाथ जाने गए हैं.
कांग्रेस में ही रहेंगे कई विधायक, पार्टी मां के समान है- कांग्रेस
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या 66 है ऐसे में आधे विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं.वहीं दूसरी तरफ कई विधायकों ने कांग्रेस में ही रहने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी मां के समान है मां को छोड़ नहीं जा सकता .हरदा से विधायक आरके दोगने और टिमरनी से विधायक अभिजीत शाह ने साफ कर कर दिया है कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे.
कांग्रेस के 22 वर्तमान और 17 पूर्व विधायकों के भी जाने के आसार
कमलनाथ के भाजपा में जाने की घोषणा होती है तो उनके साथ जो नेता उस तरफ खड़े होंगे, उनमें करीब 22 विधायक और 17 पूर्व विधायकों के नाम लिए जा रहे हैं. ये विधायक व पूर्व विधायक कमलनाथ के समर्थक माने जाते हैं. जो विधायक भाजपा में कमलनाथ के जाने पर उनके साथ खड़े होंगे उनमें विधायकों में सबसे प्रमुख नाम दिनेश गुर्जर, केशव देसाई, डॉ. सतीश सिकरवार, कैलाश कुशवाह, ऋषि अग्रवाल, हरिबाबू राय, रामसिया भारती, अभय मिश्रा, लखन घनघोरिया, नारायण सिंह पट्टा, चैन सिंह वरकड़े, संजय उइके, मधु भाऊ भगत, अनुभा मुंजारे, विवेक पटेल, संजय उइके, कमलेश प्रताप शाह, चौधरी सुमेर मेरसिंह, विजय रेवनाथ चौरे, सोहनलाल वाल्मीकि, नीलेश उइके, केदार डाबर, बाला बच्चन, प्रताप ग्रेवाल हैं
पूर्व विधायकों में सुखदेव पांसे, सज्जन सिंह वर्मा, तरुण भनोत, हुकुम सिंह कराड़ा, हर्ष यादव, संजय यादव, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विनय सक्सेना, डॉ. अशोक मर्सकोले, हिना कांवरे, धरमू सिंह सिरसाम, निशंक जैन, रामलाल मालवीय, मनोज चावला, प्रकाश जैन के नाम शामिल हैं.