मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- गंगा में नहाने से नहीं दूर होगी गरीबी, राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना
जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली
MP News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के महू पहुंचे. बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली’ का आयोजन किया. इस संविधान रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया. साथ ही रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP पर जमकर निशाना साधा.
गंगा स्नान को लेकर दिया बड़ा बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या, आपके पेट को खाना मिलता क्या.’ उन्होंने आगे कहा- ‘मैं किसी के आस्था के ऊपर ठोस नहीं लगाना चाहता हूं. किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं.’
रैली को संबोधित करते हुए कहा- ‘महू की धरती में बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था. उन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया. जब बाबा साहेब अकेले इतना काम कर सकते हैं, तो अगर आप सभी बाबा साहेब अंबेडकर जैसे बन जाएं, तो BJP की सरकार हिल जाएगी. आप सभी को बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा बनना है और संविधान की रक्षा करनी है. ये लड़ाई आपकी तरफ से राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं.’
राहुल गांधी ने BJP पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- ‘नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है, लेकिन देश के किसान, मजदूर और छात्रों का पैसा माफ नहीं किया. GST आप लोग देते हैं, मेहनत आप करते हैं और हिंदुस्तान में चीन का माल अडानी-अंबानी बेचते हैं. चीन के युवाओं को रोजगार मिलता है. अडानी-अंबानी को फायदा होता है और आपके बच्चों के हाथ में रोजगार नहीं रहता. जनता की जेब से पैसा निकलकर सीधे अडानी-अंबानी की जेब में जाता है.’
ये भी पढ़ें- सरेंडर करना चाहता है करोड़पति पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा, कोर्ट में दिया आवेदन
राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें
- हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस है: जो संविधान को मानती है और इसके लिए लड़ रही है. दूसरी तरफ RSS-BJP है: जो संविधान के खिलाफ हैं, इसे कमजोर करते हैं और खत्म करना चाहते हैं. संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है. इसमें अंबेडकर जी, महात्मा गांधी जी, भगवान बुद्ध, फुले जी जैसे महापुरुषों की आवाज है.
- कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- ‘हिंदुस्तान को 15 अगस्त, 1947 को आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी.’ ये सीधा संविधान पर आक्रमण है. BJP ने लोक सभा से पहले भी संविधान को खत्म करने की बात कही थी, इन्होंने कहा था कि अगर 400 सीटें आ गईं तो संविधान बदल देंगे. लेकिन उनके सामने कांग्रेस और INDIA के नेता व कार्यकर्ता खड़े हुए. नतीजा ये हुआ कि लोक सभा में नरेंद्र मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा. याद रखिए… जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा.
- आजादी से पहले देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे। सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास अधिकार थे. आजादी के बाद संविधान बना तो देश में सभी को अधिकार मिले. BJP-RSS के लोग आजादी के पहले जैसा हिंदुस्तान चाहते हैं, जहां लोगों को कोई अधिकार न हों, सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों के पास सारे अधिकार हों. BJP-RSS चाहती है कि गरीब चुप रहें, भूखे मर जाएं, कोई सपना न देखें और हिंदुस्तान को अरबपति चलाएं.