MP में उठा अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दा, जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन

MP News: मध्य प्रदेश में PCC चीफ जीतू पटवारी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही बताया कि इसे लेकर कांग्रेस जिलेवार प्रदर्शन करेगी.
mp_pcc_jitu_patwari

MP PCC चीफ जीतू पटवारी

MP News: मध्य प्रदेश में भी अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दा उठ गया है. MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीयों को गुड्स प्लेन से भेजना अमानवीय है. इस अपमान के विरोध में कांग्रेस जिलेवार प्रदर्शन करेगी.

MP में उठा अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दा

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी विभाग और प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हथकड़ी लगाकर भारतीयों को गुड्स प्लेन से भेजना अमानवीय है. इससे देश का अपमान हुआ है. मोदी सरकार ने भारतीयों के साथ हुए इस अन्याय पर कुछ नहीं कहा. इस अपमान को लेकर कांग्रेस जिलेवार प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप को इस कृत्य के लिए माफी मांगना चाहिए.

104 भारतीय अमेरिका से डिपोर्ट

बुधवार को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से 104 प्रवासी भारतीय अमृतसर पहुंचे. इस प्लेन में 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी भी साथ आए. जानकारी के मुताबिक प्लेन में पंजाब के 30, हरियाणा और गुजरात के 33-33 लोग, 3 महाराष्ट्र, 2 उत्तर प्रदेश और 2 चंडीगढ़ के लोग शामिल हैं. इनमें कुछ नाबालिग और बच्चे भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- MP के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से जुड़ी जरूरी खबर, लागू होने वाले हैं नए नियम

19 महिलाएं और एक बच्चा शामिल

जानकारी के मुताबिक अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों में 19 महिलाएं और एक चार साल का लड़का, 5 और 7 साल की दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं. डिपोर्ट किए गए सभी भारतीयों से एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में पंजाब पुलिस और अलग-अलग राज्यों की पुलिस के अलावा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने पूछताछ की. इसके बाद उन्हें विदा किया गया.

ज़रूर पढ़ें