MP News: इंदौर में डेंगू के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का अनोखा प्रदर्शन, नगर निगम में नीम की पत्ती जलाकर किया धुआं
MP News: इंदौर शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप पर कांग्रेस ने बड़ा अनूठा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय परिसर और महापौर ऑफिस में नीम की पत्तियों और जड़ी-बूटियों का धुआं किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मच्छरों के प्रकोप से शहर भर में बीमारियां फैल रही है. इन बीमारियों के लिए कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम को जिम्मेदार बताया है.
महापौर को डेंगू ना हो इसलिए नीम का धुआं- कांग्रेस
शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में यह नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निगम परिसर और महापौर केबिन के साथ ही निगम के स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग के बाहर यह धुआं किया गया है.
ये भी पढ़ें: खनिजों के अवैध खनन और परिवहन को लेकर सरकार सख्त, 41 ई-चेकगेट लगाए जाएंगे; भोपाल की सेंट्रल कमांड से होगी निगरानी
डेंगू के 700 से अधिक मामले आए सामने
इंदौर में अब तक 700 से अधिक डेंगू के केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के भी कई मामले सामने आ चुके है. मच्छरों पर नियंत्रण करने को लेकर नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाने का आरोप कांग्रेसियों ने इस दौरान लगाया. नगर निगम के सामने ही कान्ह नदी बह रही है, वह अब नाले में तब्दील हो चुकी है. यहां पैदा होने वाले मच्छरों से महापौर और निगमायुक्त को डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया जैसी बीमारियां न हो जाए इस वजह से यह जड़ी बूटियों और नीम का धुआं निगम परिसर, महापौर कक्ष, निगमायुक्त कक्ष और स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में कांग्रेसी नेताओं ने किया.