MP News: आष्टा में लगेगा देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर परियोजना सह पेट्रोकेमिकल परिसर, 60,000 करोड़ का होगा निवेश

MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा सीहोर जिले के आष्टा तहसील में लगाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना को स्वीकृति दे दी है.
MP News, Madhya Pradesh, Bhopal, CM Dr. Mohan Yadav, Sehore, Ethane Cracker Project, GAIL India

CM मोहन यादव ने एथेन क्रैकर परियोजना को स्वीकृति दी

MP News: CM डॉ. मोहन यादव ने गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा सीहोर जिले के आष्टा तहसील में लगाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना को स्वीकृति दे दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा इस परियोजना के माध्यम से स्थानीय रोजगार का सृजन होगा और प्रदेश के औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने परियोजना के लिए आवश्यक भूमि के अधिग्रहण की शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए.

उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के आष्टा तहसील में लगभग रू 60,000 करोड़ के निवेश से बनने वाली यह परियोजना देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना होगी. इस परियोजना में ग्रीन फील्ड पेट्रोकेमिकल परिसर भी प्रस्तावित है. इसके अंतर्गत एलएलडीपीई, एचडीपीई, एमईगी और प्रोपीलीन जैसे पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन होगा.

ये भी पढ़ें: MPPSC में सिलेक्शन की लगाई हैट्रिक, अब डिप्टी कलेक्टर बनेगी किसान की बेटी प्रियल यादव

इस परियोजना से निर्माण अवधि के दौरान 15,000 लोगों तथा संचालन अवधि के दौरान लगभग 5,600 लोगों को रोजगार मिलेगा. परियोजना में 70 हेक्टेयर का टाउनशिप भी प्रस्तावित है. परियोजना का भूमिपूजन फरवरी 2025 तक तथा वाणिज्यिक उत्पादन वित्त वर्ष 2030-31 में प्रारंभ होने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें