MP News: सरेंडर करना चाहता है करोड़पति पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा, कोर्ट में दिया आवेदन
सौरभ शर्मा
MP News: भोपाल गोल्ड-कैश कांड के आरोपी पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा ने सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है. सौरभ शर्मा ने अपने वकील के माध्यम से भोपाल लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करने का आवेदन दिया है. सौरभ के अलावा उनके करीबी शरद जायसवाल ने भी सरेंडर के लिए आवेदन दिया है.
सौरभ शर्मा के वकील ने की पुष्टि
सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशार ने सरेंडर करने का आवेदन देने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सौरभ शर्मा ने की भोपाल लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करने का आवेदन दिया है.
DSP वीरेंद्र सिंह पहुंचे कोर्ट
इस पूरे मामले की जांच कर रहे DSP वीरेंद्र सिंह भी कोर्ट पहुंचे हैं. जस्टिस आरपी मिश्रा की कोर्ट में DSP वीरेंद्र सिंह पहुंचे. माना जा रहा है कि सौरभ आज या एक-दो दिन में सरेंडर कर सकता है.
क्या है सौरभ शर्मा गोल्ड-कैश कांड?
सौरभ शर्मा RTO का पूर्व आरक्षक है. उसे RTO में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. 17 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा के घर पर रेड मारी थी. सौरभ के घर से 2.95 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया था. साथ ही घर से 50 लाख के सोने और हीरे के जेवर और 234 किलो चांदी के साथ अन्य प्रॉपर्टी मिली थी.
इसके बाद IT की टीम को भोपाल के जंगलों से सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन सिंह गौर की गाड़ी सी करीब 53 किलो सोना और कैश भी बरामद किया था. इसके बाद ED की टीम ने सौरभ के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर रेड मारी थी. इस रेड में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे.
दुबई में सौरभ के होने की बात आई सामने
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर रेड के दौरान वह फरार रहा. बताया जा रहा है कि वह दुबई में है. लोकायुक्त, ED और IT की टीम द्वारा जांच और एक्शन के बाद सौरभ के पास करीब 93 करोड़ प्रॉपर्टी मिली है. इसमें सोना और कैश की रकम भी शामिल है.
इस केस में सौरभ शर्मा के साथ-साथ उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और रोहित तिवारी के ठिकानों पर भी रेड मारी थी.