MP News: इंदौर में नहीं थम रही कुत्तों के साथ बर्बरता! शख्स ने किया एयर गन से हमला
MP News: मध्य प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ इंदौर में एक के बाद स्ट्रीट डॉग्स के साथ बर्बरता के मामले सामने आ रहे हैं. शहर में देश का पहला एनिमल वेलफेयर पुलिस स्टेशन होने के बावजूद यहां पुशओं के साथ क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिनों पहले एक कुत्ते को जाल में फंसाकर पीटने के बाद अब यहां कुत्ते पर एयर गन से हमला कर दिया गया.
इंदौर में कुत्ते के साथ बर्बरता
घटना इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की है. यहां एक शख्स ने गुलमर्ग कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग पर एक एयर गन से हमला कर दिया. आरोपी ने कुत्ते के पैर पर छर्रे मारे, जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही पीपुल्स फॉर संस्था की इंदौर इकाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीपुल्स फॉर संस्था की इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रिंयाशु जैन ने बताया कि उनके मोबाइल पर कार्तिक नाम के लड़के का कॉल आया था. उसने बताया कि इलाके के गुलमर्ग कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग पर एक व्यक्ति ने छर्रे वाली बंदूक से हमला किया है, जिसमें कुत्ते के पैर में चोट आई है.
अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कुत्ते को शासकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
माफी मांगने से किया इंकार
जानकारी के मुताबिक ऐसी हरकत करने के बाद आरोपी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पहले भी हो चुकी बर्बरता
ऐसा नहीं है कि इंदौर में पहली बार स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का मामला सामने आया हो. कुछ दिनों पहले ही इंदौर में एक कुत्ते के साथ शर्मनाक हरकत की गई थी. शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक ने डॉग पकड़ने के लिए तेंदुए को पकड़ने वाले जाल का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं जाल में फंसने के बाद डॉग को जमकर पीटा भी था.
ये भी पढ़ें- कीड़े-कॉकरोच के बाद अब छिपकली: समोसे में आलू के साथ निकली छिपकली, खाते ही तबीयत खराब