MP News: डबरा हत्याकांड का खुलासा; पंजाब से दो आरोपी गिरफ्तार, कनाडा से है कनेक्शन

MP News: घटना का खुलासा करते हुए ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 7 नवंबर को डबरा में एक युवक की हत्या कर दी गई. आजीवन कारावास की सजा पाए युवक की हत्या की जो घटना हुई थी. वह पुलिस के लिये बड़ी चुनौती थी
Dabra murder case solved, two accused arrested from Punjab

डबरा हत्याकांड का खुलासा, पंजाब से दो आरोपी गिरफ्तार

MP News: पुलिस ने डबरा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. एमपी पुलिस के इनपुट पर पंजाब के फरीदकोट में पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने खरड से दो शार्प शूटर को गिरफ्तार किया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए. इनका सम्बन्ध मोस्ट वांटेड अर्शदीप दल्ला से माना जा रहा है. पुलिस इसको लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.

बदला लेने के लिए की गई हत्या- एसपी

घटना का खुलासा करते हुए ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 7 नवंबर को डबरा में एक युवक की हत्या कर दी गई. आजीवन कारावास की सजा पाए युवक की हत्या की जो घटना हुई थी. वह पुलिस के लिये बड़ी चुनौती थी. परिजनों द्वारा सतपाल और सतपाल के पिता पर संदेह जताया गया था. प्रारम्भिक तौर पर जो वजह सामने आई वह यही थी कि 2016 में मृतक जसवंत सिंह गिल द्वारा हत्या की गई थी. जिसमें उसे 2018 में आजन्म कारावास की सजा हुई थी. जेल से वह 15 दिन के पेरॉल पर आया था. आशंका यही थी कि उसी हत्या का बदला लेने के लिए यह हत्या की गई हो.

एसपी यादव का कहना है कि जिस तरह से हत्या की गई थी उससे लग रहा था कि वे बाहर से आये. शूटर द्वारा की गई वारदात है इसलिए संभावना थी कि वे पहले यहां आए होंगे और कहीं न कही रुके होंगे. इसके मद्देनजर हमने टीम बनाकर सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस के और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सारे होटल्स के सीसीटीवी फुटेज जांचे गए.

ये भी पढ़ें:  ‘कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी में आएं मुझे स्वीकार नहीं, पार्टी करे या ना करे…’ भूपेंद्र सिंह ने क्यों दिया ऐसा बयान

क्राइम ब्रांच की टीम इस पर काम कर रही थी. एक होटल से जानकारी मिली कि उसी हुलिया से मिलते-जुलते दो युवक इस होटल में आये थे. उसके बाद इनके लिंक जोड़े और संकेत मिला कि इनका संबंध पंजाब से है इसलिये इनसे जुड़े सभी वीडियो फुटेज हमने पंजाब पुलिस को उपलब्ध कराए. वहां से पता चला कि ये दोनों आरोपी पंजाब के फरीदकोट जिले के हत्या के एक केस में वांछित थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारी टीम पहले से ही पंजाब में बदमाशों का पीछा कर रही थी. इस बीच पंजाब के फरीदकोट जिला पुलिस बल ने SOG और PGTF के साथ एक बड़े साझा ऑपरेशन के बाद आरोपी अनमोल प्रीत सिंह और नवजोत प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को रिमांड पर ग्वालियर लाने के लिए टीम फरीदकोट में मौजूद है.

उधर पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों से पता चला कि आरोपियों ने अर्शदीप दल्ला के कहने पर पर 6 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या कर दी थी. दोनों हत्या के के बाद पंजाब लौट आए. जहां उन्हें खरड़ के पास पकड़ लिया गया. उनकी गिरफ्तारी से टारगेट किलिंग के कई मामलों को रोकने में सफलता हासिल हुई है. इनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं.

आरोपियों का है कनाडा कनेक्शन

6 नवंबर को ग्वालियर में दो आरोपियों ने जसवंत सिंह गिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गिल 2016 में हुई एक हत्या के मामले में सजा काट रहा था लेकिन वक्त पैरोल पर बाहर था. इसके पहले सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि की पिछले साल अक्टूबर में फरीदकोट में चार गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों अनमोलप्रीत सिंह और नवजोत सिंह ने कनाडा स्थित भारत के मोस्ट वांटेड अर्शदीप दल्ला के कहने पर दोनो हत्याओं को अंजाम दिया था. पंजाब पुलिस गगनदीप सिंह हरी की हत्या में अमृतपाल सिंह की भूमिका की भी जांच कर रही है. सिंह पिछले मार्च से डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. यहां बता दें कि जनवरी 2023 में गृह मंत्रालय ने अर्शदीप दल्ला को आतंकवादी की सूची में डाला था. कनाडा में मारा गया आतंकी और केटीएफ प्रमुख हरदीप निज्जर अर्शदीप दल्ला निर्देश देता था.

ज़रूर पढ़ें