MP News: छतरपुर में नहीं थम रहा दबंगों का कहर, दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा

MP News: वीडियो तीन-चार दिन पुराना है. फरियादी ब्रजेश वर्मा के द्वारा आरोपियों की दहशत के चलते कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई थी.
A video had gone viral on social media in which two youths disrobe the victim at the point of a knife and beat him mercilessly with kicks, punches and belts.

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो युवक कट्टे की नोक पर पीड़ित युवक को निर्वस्त्र करते हैं और लात, घूसों, बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं.

MP News: छतरपुर शहर में एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट का रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गयी, पुलिस एक्शन में आई और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और पूछताछ प्रारंभ कर दी है.

दरअसल, छतरपुर में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो युवक कट्टे की नोक पर पीड़ित युवक को निर्वस्त्र करते हैं और लात, घूसों, बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं. भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं. दोनों आरोपी युवकों के अन्य साथी भी हथियार लिए गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. उन्ही में से एक घटना का वीडियो भी बना रहा है, वायरल वीडियो 4 – 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ छतरपुर पुलिस एक्शन में आ गई और तत्काल पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: नर्सिंग घोटाला और पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाले के चलते सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

पुराना बताया जा रहा वीडियो

वीडियो तीन-चार दिन पुराना है. पूरी घटना मंगलवार रात को फूला देवी मार्ग पर पुलिया के पास की है. फरियादी ब्रजेश वर्मा के द्वारा आरोपियों की दहशत के चलते कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई थी. पुलिस ने आदतन अपराधी देवा ठाकुर व लकी घोष सहित अन्नू घोष को गिरफ्तार किया है. घटना की वजह रंगदारी और गुंडागर्दी बताई जा रही है. घटना के दिन फरियादी बृजेश वर्मा जब अपनी दुकान से घर जा रहा था. तभी आरोपियों उसे कट्टे की नोक पर अपने साथ ले गए और एक सूनसान सड़क पर आरोपियों ने फरियादी के साथ इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी छतरपुर अगम जैन का कहना है कि, घटना में संलिप्त 3 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 342, 365, 394, 307 एससीएसटी की धाराओं व आई टी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. हथियार बरामद हुए हैं इसलिए आर्म्स एक्ट की धारा भी बढाई जा रही है. इसके साथ ही अलग-अलग पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें