MP के पूर्व गृह मंत्री को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, WhatsApp पर लिखा- ‘घर से बाहर निकले तो…’

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने WhatsApp पर मैसेज में लिखा कि घर से बाहर निकले तो…
himmat_kothari

पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी (Himmat Kothari) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. एक अज्ञात शख्स ने हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर रजिस्टर्ड WhatsApp नंबर पर मैसेज भेजकर धमकी दी है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पूर्व गृह मंत्री को जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को WhatsApp पर धमकी भरा मेसेज आया है. मैसेज में लिखा है- ‘घर से बाहर नहीं निकले कोठारीजी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा.’ बुधवार शाम 5:29 बजे उनके फेसबुक अकाउंट से जुड़े WhatsApp नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज आया है.

जांच में जुटी पुलिस

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को धमकी भरा मैसेज आने की शिकायत की गई. इसके बाद मानकचौक थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- BJP नेता गौरव तिवारी की मांग से विंध्यवासियों को मिली बड़ी सौगात, बेहतर फैसिलिटी और हाई स्पीड के साथ दिल्ली का सफर हुआ बेहद आसान

‘मेरी किसी से दुश्मनी नहीं’

धमकी भरा मैसेज आने के मामले में जब हिम्मत कोठारी से पूछताछ की गई तो को उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. धमकी देने वाले ने खुद को किसी ‘सोनी’ नाम से बताया है. पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

साइबर सेल कर रही जांच

एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. साइबर सेल धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि कुछ साल पहले भी पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली थी.

ज़रूर पढ़ें