Dewas के एक घर में LPG सिलेंडर में ब्लास्ट, आग में झुलसकर एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
MP News: देवास (Dewas) के नयापुरा क्षेत्र में एक घर में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. रहवासियों के मुताबिक पहले ब्लास्ट की आवाज आई फिर घर में आग लग गई. दमकल विभाग (Fire Department) की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
डेयरी में लगी आग
घर के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी की दुकान संचालित की जा रही थी. दमकल विभाग में कर्मचारी अभिनव चंदेल ने बताया कि सुबह 4.48 बजे नयापुरा क्षेत्र में ब्लास्ट के बाद आग लगने की खबर मिली. ऐसा बताया गया कि LPG सिलेंडर में आग लग गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम विभाग का अलर्ट, MP और छत्तीसगढ़ में ठंड से आज मिलेगी थोड़ी राहत
अभिनव चंदेल ने आगे बताया कि आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घर के अंदर जाने के लिए एक ही रास्ता था. जिससे फायर फाइटर्स को अंदर जाने में परेशानी हुई. मलबे को हटाकर ही शव तक पहुंचा जा सका.
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव घर के सेंकड फ्लोर पर मिले. वहीं डेयरी और घर के फर्स्ट फ्लोर में LPG सिलेंडर मिले. घर में आग कैसी लगी इस बारे में FSL की टीम जांच करेगी.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
ब्लास्ट के बाद लगी आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. आग में झुलसकर मरने वालों में दो महिला और दो पुरुष हैं. मृतकों की पहचान दिनेश कारपेंटर (उम्र 35), गायत्री कारपेंटर (उम्र 30), इशिका (उम्र 10) एवं चिराग (उम्र 7) के रूप में हुई है.