MP News: रीवा के हवाई यात्रियों को करना होगा और इंतजार; DGCA ने नहीं जारी किया शेड्यूल, 15 नवंबर के बाद विमान भर सकेंगे उड़ान

MP News: जानकारी के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट से 15 नवंबर या उसके बाद विमान उड़ान भर सकेंगे. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) आज या कल तक शेड्यूल जारी कर सकता है. इसके बाद विमान उड़ान भर सकते हैं
MP News, Rewa Airport

रीवा एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

MP News: रीवा के हवाई यात्रियों को अभी और इंतजार करना होगा. नवनिर्मित एयरपोर्ट से आज से विमान सेवा शुरू होने वाली थीं. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अब तक उड़ान के लिए विमानों का शेड्यूल नहीं जारी किया. इससे विमानों को रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. एयरो एयरबेस और फ्लाई बिग की सर्विस शुरू होने वाली थी. दोनों एयरलाइंस की उड़ानों को मंजूरी नहीं मिली है.

क्यों हो रही है देरी?

सूत्रों की जानकारी से पता चला है कि एयरक्राफ्ट की नाइट पार्किंग की वजह से देरी हो रही है. नाइट पार्किंग व्यवस्था नहीं हो पाई है. एयरो एयरबेस और फ्लाई बिग के अधिकारी और कर्मचारियों ने सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. एयरलाइंस के सोर्स का कहना है कि विमानों के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी होगा. रीवा एयरपोर्ट से विमान जल्द ही उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, किसानों को बोनस समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

15 नवंबर के बाद विमान भर सकेंगे उड़ान

जानकारी के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट से 15 नवंबर या उसके बाद विमान उड़ान भर सकेंगे. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) आज या कल तक शेड्यूल जारी कर सकता है. इसके बाद विमान उड़ान भर सकते हैं. नए शेड्यूल में दतिया को भी जोड़ने की बात कही जा रही है.

मात्र 999 रुपये में रीवा से भोपाल तक सफर

एयरपोर्ट के उद्घाटन सत्र में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल तक का सफर अब और आसान होने वाला है. दोनों शहरों के बीच मात्र 999 रुपये में सफर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा.

रीवा से जुड़ेंगे एमपी के ये शहर

हवाई सेवा शुरू होने के बाद रीवा से सिंगरौली, भोपाल, खजुराहो और जबलपुर जुड़ेंगे. इसके साथ ही पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो रही है.

ज़रूर पढ़ें