भीषण हादसा: गैस से भरे टैंकर ने पिकअप को मारी टक्कर, 7 की मौत, 3 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. गैस से भरे टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हैं.
dhar_road_accident

धार में भीषण हादसा

MP News: मध्य प्रदेश के धार (Dhar Road Accident) जिले में बुधवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग बुरी तरह कार में फंस गए. जैसे-तैसे फंसे हुए घायलों को कार से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

धार में 7 लोगों की मौत

हादसा धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ. रॉन्ग साइड से आ रहे गैस से भरे टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें क्रेन से निकाला गया.

मंदसौर-रतलाम के रहने वाले थे मृतक

कार सवार मृतक मंदसौर और रतलाम जिले के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कार सवार गिरधारी मखीजा (मंदसौर), अनिल व्यास (रतलाम), विराम धनगर (मंदसौर) और चेतन बगरवाल (मंदसौर) की मौत हुई है. वहीं, पिक अप सवार बन्ना उर्फ लाल सिंह, अनूप पूनिया और जितेंद्र पूनिया की मौत हुई है. पिक अप सवार लोग जोधपुर के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- MP के किसानों की बल्ले-बल्ले! 0% ब्याज पर लोन, सब्सिडी समेत मोहन सरकार के बजट में हुए बड़े ऐलान

घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों का इलाज जारी है.

क्रेन की मदद से निकाला गया

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. ऐसे में घायलों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है.

ये भी पढ़ें- ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’… MP की महिलाओं के लिए खुला मोहन सरकार का पिटारा, जानें क्या-क्या मिला?

ज़रूर पढ़ें