MP News: महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा दमोह का जागेश्वरनाथ धाम, पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
MP News: भोपाल स्थित विधानसभा कक्ष में पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने पर्यटन विभाग निर्माण शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दमोह जिले में स्थित जागेश्वरनाथ धाम को महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित करने की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिए.
मंत्री लोधी ने कहा कि महाकाल लोक की तर्ज पर जागेश्वरनाथ धाम को विकसित किया जाएगा, जिसमें मंदिर परिसर का पुनर्विकास, एकात्म क्षेत्र, ज्ञान क्षेत्र, ध्यान एवं योग केंद्र, उल्लास क्षेत्र, प्रवेश एवं निकास द्वार का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें: ‘छिंदवाड़ा को विकास का ग्रहण लगा था अब जनता ने हटा दिया’ अमरवाड़ा में बोले CM मोहन यादव
श्रद्धालु जागेश्वरधाम लोक में भगवान शिव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतीकात्मक प्रतिमाओं एवं भगवान भोलेनाथ से जुड़े प्राचीन मंदिरों का चित्रण के माध्यम से दर्शन व उनसे जुड़ी मान्यताओं व इतिहास संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
बैठक के दौरान मंत्री लोधी ने लोक के निर्माण में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, उत्तम पार्किंग व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार सरल व सुगम दर्शन व्यवस्था की रणनीति, लाईट एंड साउंड शो की प्लानिंग संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए, बैठक में पर्यटन विभाग निर्माण शाखा के मुख्य अभियंता दिलीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री किशोर चौरसिया, आर्किटेक्ट श्रुति पुरोहित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.