क्या है Rooh Afza विवाद? जिसको लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंच गए दिग्विजय सिंह

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह मंगलवार को भोपाल के TT नगर थाना पहुंचे. उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है.
rooh_afza_vivad

क्या है Rooh Afza विवाद?

MP News: योग गुरू रामदेव बाबा (Ramdev Baba) के गुलाब शरबत बयान (Rooh Afza) को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी हंगामा मच गया. राज्य के पूर्व CM दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने उनके खिलाफ मोर्च खोल दिया है. मंगलवार को दिग्विजय सिंह भोपाल के TT नगर थाना पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

बाबा रामदेव के खिलाफ थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह

राज्यसभा सांसद और पूर्व CM दिग्विजय सिंह पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए TT नगर थाना पहुंचे. उन्होंने बाबा रामदेव को ठग और व्यापारी करार देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर FIR दर्ज नहीं हुई तो वह कोर्ट जाएंगे.

रामदेव बाबा नहीं, व्यापारी हैं

TT नगर थाने जाने से पहले पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा-‘रामदेव बाबा नहीं व्यापारी हैं. भगवा वस्त्र पहनकर व्यापार करने वालों को सम्मान की नजर से नहीं देखना चाहिए. 2011 में मैंने उन्हें ठग कह दिया था. मेरे ऊपर मानहानि का केस किया. उनके पास कोई प्रमाण नहीं है. मेरे पास इतने प्रमाण हैं कि वह खड़े नही हो सकते हैं. सेना ने भी इनके प्रोडक्ट को रिजेक्ट कर दिया. नेपाल में रिजेक्टेड है. अब वह रूहअफजा न पीने की सलाह दे रहे हैं. कहते हैं कि हमारा पेय पदार्थ पिएं. यह BNS की धारा के तहत अपराध है.’

‘एक सप्ताह इंतजार करुंगा’

दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए कहा- ‘जिसने यह बयान दिया है, मौजूदा कानून के तहत उसके खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए. मैं एक सप्ताह तक इंतजार करूंगा, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा.’

Baba Ramdev के खिलाफ FIR दर्ज कराने T T Nagar Police Station पहुंचे Digvijay Singh | Congress

क्या है Rooh Afza विवाद?

कुछ दिनों पहले पतंजलि के मालिक और योग गुरु बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह दावा कर रहे थे कि एक कंपनी शरबत बेचकर मस्जिद और मदरसे बनवाती है. उन्होंने इस कोल्ड ड्रिंक को टॉयलेट क्लीनर जैसा जहर बताया और शरबत जिहाद से बचने की अपील की थी. वीडियो सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया था.

ये भी पढ़ें- आंबेडकर जयंती पर MP में बवाल! मुरैना में फायरिंग से 1 की मौत, भिंड में हुई भयंकर लड़ाई

उन्होंने कहा था कि शरबत से मस्जिदों को फायदा होता है, जबकि पतंजलि (Patanjali) गुलाब शरबत से गुरुकुल और भारतीय शिक्षा को बल मिलता है. उन्होंने कहा था कि इससे आचार्यकुलम बनेंगे और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने इसे शरबत जिहाद बताते हुए लव जिहाद और वोट जिहाद जैसा बताया था.

ये भी पढ़ें- MP Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

ज़रूर पढ़ें