MP News: जल्द शुरू हो सकती है इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान, सिंगापुर के लिए भी चल रही है तैयारी
MP News: इंदौर से बैंकॉक और सिंगापुर जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही इंदौर से बैंकॉक और सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान की सुविधा शुरू कर सकती है. इससे थाईलैंड जाने वाले यात्री सीधी फ्लाइट के माध्यम से बैंकॉक और दूसरे शहरों में घूमने जा सकेंगे.
दो एयरलाइंस हैं रेस में
इंडिगो और इंडियन एयरलाइंस ने इसकी प्लानिंग शुरू कर दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास प्रस्ताव भी पहुंचा है. शहर के कुछ ट्रेवल एजेंटों का कहना है कि इंडिगो ने उनसे चर्चा कर इसकी संभावना तलाशी है. जनवरी माह के अंत तक इसकी शुरूआत होने की संभावना है. अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से सप्ताह में चार दिन शारजाह उड़ान का संचालन करती है. इंडिगो की दुबई उड़ान को बंद कर दिया गया है. ये फ्लाइट भी दोबारा शुरू होगी. ट्रेवल एजेंटों का कहना है कि दोनों ही जगह फ्लाइट शुरू होने का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: इस खास उद्देश्य के साथ बागेश्वर बाबा ने शुरू की 160 KM पैदल यात्रा, देश भर के संत शामिल होने पहुंचे
सिंगापुर के लिए भी सीधी उड़ान मिल सकती है
एयर इंडिया, इंदौर से सिंगापुर के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने पर विचार कर रही है. हालांकि ट्रेवल एजेंटों का अनुकूल रूख ना होने से इसमें देरी हो रही है. उनका कहना था कि सिंगापुर के लिए अधिक पैसेंजर नहीं मिलेंगे. सांसद शंकर लालवानी ने भी कहा था कि एयरलाइंस को नए एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिलना थी, जो इंजन की समस्या के कारण प्रभावित हुई है. एयरलाइंस का कहना है कि नए एयरक्राफ्ट मिलते ही हम प्रायोरिटी पर इंदौर से बैंकॉक की फ्लाइट शुरू करेंगे.
बैंकॉक और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान शुरू होने के बाद यात्रियों को आसानी होगी. इसके साथ ही विंटर विकेशन आने वाला है, इसके बाद न्यू ईयर और भी कई इवेंट आने वाले हैं. इन मौकों पर लोग जमकर छुट्टियां मनाने बैंकॉक और सिंगापुर जाते हैं. इसका फायदा एयरलाइंस कंपनी को भी होगा.