शराब के नशे में धुत ASI ने टीसी ऑफिस में किया पेशाब, वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नशे में धुत एक ASI का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर टीसी ऑफिस में पेशाब करता नजर आ रहा है.
mp_gwalior_asi_viral

ASI का वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior News) जिले से ‘खाकी वर्दी’ पर सवाल उठाने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां रेलवे स्टेशन स्थित TC ऑफिश में शराब के नशे में धुत एक ASI पेशाब करता नजर आया. वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

ASI ने टीसी ऑफिस में किया पेशाब

वीडियो ग्वालियर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 का है. यहां स्थित TC ऑफिस में शराब के नशे में धुत ASI पानी के कैंपर के पास रखी बाल्टी में पेशाब करता नजर आ रहा है. वीडियो में वह पेशाब करने के बाद पानी के कैंपर से ही हाथ धोता भी नजर आ रहा है.

सामने आया वीडियो

नशे में धुत शराब करते ASI का वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में लड़खड़ाते कदनों के साथ नजर आ रहे ASI की वर्दी के बैज पर एमपी पुलिस, एल लिखा हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक नशे में धुत ASI जिला पुलिस बल में तैनात है.

ये भी पढ़ें- ‘हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे’, चोरों का धमकी भरा लेटर वायरल, फैली दहशत

वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. वहीं, अब तक इस मामले पर कोई भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए इतिहास से मजाक! राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा के अभद्र रील पर मचा बवाल

MP में पहले भी हो चुका है ऐसा!

मध्य प्रदेश में पहले भी खाकी को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ चुके हैं. अगस्त 2024 में शहडोल जिले से एक ASI का वीडियो वायरल हुआ था. शराब के नशे में धुत ASI ने BPL ड्यूटी के दौरान एक होटल संचालक से बद्तमीजी की थी. ASI के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो भी सामने आया था, जो जमकर वायरल हुआ था.

ज़रूर पढ़ें