MP में DSP स्तर के अधिकारियों का तबादला, इधर से उधर हुए तहसीलदार

MP News: मध्य प्रदेश में DSP स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है. इसके अलावा श्योपुर समेत कई जगहों के तहसीलदार भी बदले गए हैं.
Bhopal News: 69 DSP, CSP and SDOP transferred

भोपाल: 69 डीएसपी, सीएसपी और SDOP के तबादले

MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर अधिकारियों का तबादला हुआ है. इस बार DSP स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर से किया गया है. इसके अलावा कई तहसीलदारों का भी ट्रांसफर हुआ है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

DSP लेवल के अधिकारियों का तबादला

गृह विभाग ने उप पुलिस अधीक्षक यानी DSP लेवल के अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से 8 पुलिस अधिकारियों के नाम की सूची जारी की है. देखें लिस्ट-

  • लांजी बालाघाट में SDOP सत्येन्द्र घनघोरिया को सीएसपी रतलाम नियुक्त किया गया
  • सीएसपी खंडव अरविंद सिंह तोमर को SDOP बदनावर धार नियुक्त किया गया
  • सीएसपी रतलाम अभिनव बारंगे को सीएसपी खंडवा पदस्थ किया गया
  • SDOP बदनावर धार शेर सिंह भूरिया को DSP AJK रतलाम पदस्थ किया गया
  • कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स मंदसौर विवेक गुप्ता को कार्यवाहक नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर धार पदस्थ किया गया
  • सीएसपी पीथमपुर धार अमित कुमार मिश्रा को डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया
  • सीएसपी बालाघाट अंजुल अयंक मिश्रा को एसडीओपी लांजी बालाघाट पदस्थ किया गया
  • डीएसपी महिला सुरक्षा नीमच वैशाली सिंह को सीएसपी बालाघाट नियुक्त किया गया

ये भी पढ़ें- MP News: 16 साल से कैद महिला की इलाज के दौरान मौत, 10 दिन पहले किया गया था रेस्क्यू

चार तहसीलदारों का तबादला

  • तहसीलदार सीताराम वर्मा को श्योपुर से मुरैना ट्रांसफर किया गया
  • प्रभारी तहसीलदार भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम को श्योपुर से मुरैना ट्रांसफर किया गया
  • प्रभारी तहसीलदार नवीन भारद्वाज को मुरैना से श्योपुर ट्रांसफर किया गया
  • प्रभारी तहसीलदार कुलदीप दुबे को मुरैना से श्योपुर ट्रांसफर किया गया

ये भी पढ़ें- MP News: सदस्यता अभियान को लेकर BJP विधायक ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जमकर चढ़ी कांग्रेस

ज़रूर पढ़ें