MP News: भोपाल में ठंड के चलते सुबह 10 बजे से खुलेंगे सभी स्कूल, 31 जनवरी तक लागू रहेगा नियम

मौसम वैज्ञानिक विवेक पांडे ने विस्तार न्यूज को बताया कि भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
School Time Change

भोपाल में स्कूल खुलने का बदला समय

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है. वहीं राजधानी भोपाल में ठंड के सितम से लोग परेशान हैं, जिसको देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने 20 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से कर दिया है. इसके अनुसार 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे के पहले सरकारी और निजी दोनों ही स्कूलों को संचालित नहीं किया जा सकता है. दरअसल, भोपाल में शुक्रवार की रात का तापमान 9 डिग्री तक जा पहुंचा गया था. जबकि शनिवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई. इससे पहले, 21 जनवरी तक स्कूलों के लिए 10 बजे का समय तय किया गया था. मगर लगाातर गिरते तापमान के चलते इसका समय आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे छोटे बच्चे और अस्थमा के मरीजों को बाहर निकलने में तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े.

एग्जाम टाइम टेबल में नहीं होगा बदलाव

भोपाल में शीतलहर के कारण सभी स्कूलों का समय 10 बजे से कर दिया गया है. वहीं जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है, उनके टाइम-टेबल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी परीक्षाएं पूर्व टाइम-टेबल के अनुसार ही होंगी. साथ ही अगर ऐसी ही कड़ाके की ठंडी पड़ती है तो बाकी जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘एक दिन अफगानिस्तान तक होगा अखंड भारत’, बोले सीएम मोहन यादव, 11 हजार लोगों के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ

सर्द रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक विवेक पांडे ने विस्तार न्यूज को बताया कि भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला अभी भी जारी है. भोपाल में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहता है. आने वाले दिनों में रात का पारा और भी गिर सकता है. इससे पहले मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर ग्वालियर एवं चंबल संभाग के स्कूलों को 31 जनवरी तक सबुह 11 बजे से लगाने के निर्देश दिए गए थे.

ज़रूर पढ़ें