कोहरे के कारण इंदौर में नहीं हो सकी फ्लाइट की लैंडिग, 18 घंटे से 150 यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर बेसिक फैसिलिटी तक नहीं
प्रतीकात्मक चित्र
MP News: मध्य प्रदेश में घना कोहरा और कड़ाके की ठंडी का सितम जारी है. इस बीच इंदौर (Indore) जिले में घने कोहरे के कारण 150 हवाई यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोलकाता से इंदौर आने वाली फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजैंसी लैंडिग कराई गई. यहां करीब 18 घंटे से यात्री परेशान हो रहे हैं. साथ ही उन्हें टॉयलेट और सफाई जैसी बेसिक फैसिलिटी भी सही ढंग से मुहैया नहीं कराई जा रही है.
कोहरे के कारण नहीं हो सकी फ्लाइट की लैंडिंग
कोहरे के कारण कोलकाता से इंदौर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (इंदौर) के दो चक्कर काटने के बाद भी फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई. इसके बाद अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक करीब 150 यात्री फ्लाइट के दोबारा उड़ान भरने के इंतजार में परेशान होते रहे.
रात 3 बजे हुई फ्लाइट की इमरजेंसी की लैंडिग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को गुरुवार शाम 6.30 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर रात 8.40 पर इंदौर लैंड होना था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी का कारण बताकर फ्लाइट कोलकाता रात 10 बजे रवाना हुई. 150 से ज्यादा यात्रियों को सवार की हुई फ्लाइट रात 12.30 बजे इंदौर पहुंची. पहली बार में तो शहर का चक्कर काटकर भारी कोहरे के कारण लैंडिंग नहीं हो पाई. दूसरी बार रन-वे नहीं दिखने के कारण पायलट ने लैंड नहीं करने का निर्णय लिया. इसके बाद रात 3 बजे विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की.
सुबह 4 बजे तक इंतजार करते रहे यात्री
रात 3 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी की लैंडिंग के बाद सुबह 4 बजे तक यात्री अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कर्मचारियों के जवाब का इंतजार करते रहे. 4 बजे बताया गया कि पायलट समय खत्म होने पर लौट गए. ऐसे में सुबह ही उन्हें इंदौर भेजा जाएगा. कुछ यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में रुकवाया गया तो कुछ को होटल भेजा गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर टायलेट तक साफ नहीं होने पर हंगामा भी हुआ.
फ्लाइट के पैसेंजर एडवोकेट राहुल दवे ने बताया कि सुबह भी एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों की फजीहत जारी रही. शुक्रवार सुबह 10.30 बजे फ्लाइट रवाना होने की बात कही गई, लेकिन बाद में कहा गया कि विमान दोपहर 12.30 बजे जाएगा. 18 घंटों से परेशान हो रहे यात्रियों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.