MP में ED का बड़ा एक्शन; 71 करोड़ के घोटाले में इंदौर, भोपाल सहित कहीं शहरों में मारा छापा
इंदौर में ED की रेड
MP News: मध्य प्रदेश में 71 करोड़ के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले में ED की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. इंदौर, भोपाल समेत कई शहरों में 28 अप्रैल की सुबह-सुबह ED के अफसरों की 18 टीम ने छापा मारा है. यह कार्रवाई शराब करोबारियों से लेनदेन और फर्जी चालान घोटाले के मामले की गई है.
इंदौर में ED की रेड
इंदौर में ED की टीम ने सुरेंद्र चौक स्थित रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के घर पर छापा मारा है.
भोपाल में ED की रेड
राजधानी भोपाल में ED की टीम ने आय अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग के मामले में आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त आलोक खरे के घर पर दबिश दी है. शराब करोबारियों से लेनदेन और फर्जी चालान घोटाले के मामले में जांच चल रही है. टीम आलोक खरे के कई ठिकानों पर दबिश देने के लिए पहुंची है.
ऑनलाइन ऑर्डर किया गया खाना

इंदौर में ED की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्मस के जरिए खाना ऑर्डर किया गया.
क्या है पूरा मामला?
साल 2015-16 से 2017-18 के बीच शराब कारोबारियों और आबकारी अधिकारियों ने मिलकर फर्जी चालानों के जरिए प्रदेश में बड़ा घोटाला किया है. अब तक जांच में सामने आया है कि शराब कारोबारियों ने बैंक में 10 हजार रुपए जमा कराए और षड्यंत्रपूर्वक चालानों में इसे 10 लाख रुपयए दिखाकर वेयरहाउस से देसी और विदेशी शराब ली.
इस गड़बड़ी से कारोबारियों को भारी मुनाफा हुआ, जबकि सरकार को 1% इनकम टैक्स और 8% परिवहन शुल्क का करीब 97.97 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक कुल 194 फर्जी चालानों के जरिए यह घोटाला अंजाम दिया गया.