MP News: ग्वालियर में PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ FIR, इमरती देवी की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

Jitu Patwari: पूर्व मंत्री इमरती देवी की शिकायत के बाद जीतू पटवारी पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
fir registered against Jitu patwari

पूर्व मंत्री इमरती देवी की शिकायत के बाद जीतू पटवारी पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Jitu Patwari FIR: प्रदेश में तीसरे चरण के की वोटिंग से पहले मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मुश्किलों में घिर गए हैं. उन पर ‘चासनी वाले बयान’ को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह बयान पटवारी ने बीजेपी नेता इमरती देवी को लेकर दिया है. अब BJP नेता इमरती देवी की शिकायत के बाद जीतू पटवारी पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार 2 मई को पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘देखो ऐसा है इमरती जी का अब रस खत्म हो गया, अंदर जो चासनी होती है.’ अब पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सफाई पेश की थी. जिसके बाद सियासत गर्मा गई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है. पूरे मामले पर जीतू पटवारी ने मांफी मांग ली है. अब इस बयान पर  इमरती देवी की प्रतिक्रिया सामने आयी थी.

ये भी पढ़ें: झूठी निकली झेलम एक्सप्रेस में बम होने की खबर, GRP पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले शख्स को पकड़ा

ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए

इमरती देवी ने पूरे मामले पर कहा था कि हमें अधिकार बाबा साहब के संविधान ने दिया है, कि महिलाएं बाहर निकले और कार्य करें. कांग्रेस में चाहे दिग्विजय सिंह हों कमलनाथ हों या जीतू पटवारी हों यह सभी महिलाओं के बारे में ऐसा ही बोलते हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं एसपी से मिलूंगी. उनके खिलाफ केस दर्ज कराऊंगी. उन्हें छोड़ूंगी नहीं. एक बार इमरती को आइटम कह दिया था तब छोड़ दिया था. अब नहीं छोड़ूंगी. वे समझ लें इमरती इतनी सस्ती न समझें कि जब जो चाहे वे बोलें और मैं सुन लूंगी. मैं सरकार से कहूंगी कि मुझे न्याय दो.

 

ज़रूर पढ़ें