MP News: गणेश चतुर्थी पर आज पहली बार स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, बंद रहेंगे सभी दफ्तर
गणेश चतुर्थी 2025
MP News: मध्य प्रदेश में आज स्कूल-कॉलेज, बैंक और सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. गणेश चतुर्थी के मौके पर पहली बार छुट्टी है. इसकी घोषणा खुद CM डॉ. मोहन यादव ने की. ऐसे में 27 अगस्त को स्कूली बच्चों की मौज हो गई है. वहीं, अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है या फिर सरकारी दफ्तर जाने की सोच रहे हैं तो आज न जाएं. गणेश चतुर्थी के दिन अवकाश के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.
गणेश चतुर्थी पर MP में पहली बार छुट्टी
गणेश चतुर्थी के मौके पर मध्य प्रदेश में पहली बार छुट्टी की घोषणा की गई है. CM डॉ. मोहन यादव के ऐलान के बाद अवकाश को लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है. बता दें कि इस छुट्टी को लेकर 26 अगस्त को हुई CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया था. फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए. अब गणेश चतुर्थी पर मध्य प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सामान्य अवकाश रहेगा.
गणेश चतुर्थी 2025
इस साल देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जा रहा है. हर जगह बप्पा का स्वागत किया जाएगा. बड़े-बड़े पंडाल और लोगों के घरों में गणपति बप्पा विराजमान होंगे. ज्योतिषियों के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 04 मिनट से दोपहर 01 बजकर 41 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा की मूर्ति विराजित कर पूजा करें और उनका स्वागत करें.
बता दें कि गणेश चतुर्थी पर विराजिति होने के बाद गणपति बप्पा 10 दिनों तक रहते हैं. रोजाना बप्पा को उनके मनपसंद भोग लगाए जाते हैं.