पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, इस दिन MP की बेटी पूनम गुप्ता दुल्हन बनकर लेंगी 7 फेरे

MP News: देश के राष्ट्रपति भवन में पहली बार शहनाई गूंजने वाली है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी पूनम गुप्ता 12 फरवरी को यहां 7 फेरे लेंगी.
mp_news

पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई

MP News: देश में पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजने वाली है. राष्ट्रपति भवन में यह शादी शिवपुरी की रहने वाली बेटी पूनम गुप्ता की होगी. पूनम CRPF की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में PSO के पद पर तैनात हैं. 12 फरवरी को उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा.

राष्ट्रपति भवन में MP की बेटी की शादी

12 फरवरी को यह शादी राष्ट्रपति भवन में होगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, इस शादी में पूनम के खास रिश्तेदारों को बुलाया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस शादी में देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी पूनम को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेगी. पूनम की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल है.

पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेंगी शहनाई

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब राष्ट्रपति भवन में किसी असिस्टेंट कमांडेंट की शादी के लिए तैयारियां की जा रही हैं. परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे ने कहा कि पूनम शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले और नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं.

मदर टेरेसा क्राउन परिसर में होगी शादी

PSO के पद पर तैनात पूनम के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं. जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय की. शादी में अब चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे. रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने प्राथमिक औपचारिकताएं की जा रही हैं, ताकि राष्ट्रपति भवन में प्रवेश मिल सके.

ये भी पढ़ें- नर्मदा नदी के किनारे बसे हैं मध्य प्रदेश के ये 10 शहर, यहां की खूबसूरती मोह लेती है मन

कौन है पूनम गुप्ता?

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. उन्होंने ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय से B.Ed भी किया है. वह जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं. पूनम ने UPSC CRPF परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं. वहीं, साल 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था.

ज़रूर पढ़ें