MP News: ईमेल से मिली इंदौर-मुंबई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी की तलाश जारी
MP News: देश में एयरपोर्ट और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला इंदौर का है जहां एयर इंडिया की इंदौर-मुंबई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इंदौर एयरपोर्ट एथॉरिटी को ई-मेल के जरिए धमकी मिली.
एयर इंडिया की फ्लाइट जो कि इंदौर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरती है, जिसको लेकर इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली से आई फ्लाइट और यात्रियों की चेकिंग गई.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर का ऐसा गुरुद्वारा जहां मनाई जाती है दिवाली, इसके पीछे है रोचक कहानी
4 महीनों में 8वीं बार धमकी
दरअसल बात की जाए तो पिछले 4 महीनों की तो आठवीं बार इंदौर एयरपोर्ट को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पहली धमकी 18 जून को मिली , दूसरी धमकी 20 जून को मिली, तीसरी धमकी 18 मई को मिली , चौथी धमकी 29 अप्रैल को मिली, पांचवी धमकी 4 सितंबर को मिली, छठी धमकी 4 अक्टूबर को मिली और आठवीं धमकी 29 अक्टूबर मिली.
एरोड्रम थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसकी शिकायत इंदौर एयरपोर्ट एथॉरिटी ने एरोड्रम पुलिस थाने में दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.