MP News: रीवा के हवाई यात्रियों को करना होगा अभी और इंतजार, 21 नवंबर से एयरपोर्ट से विमान भरेंगे उड़ान
MP News: रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को अभी और इंतजार करना होगा. अब 21 नवंबर से नियमित उड़ान शुरू होंगी. पहले ये उड़ान 15 नवंबर से शुरू होने वाली थीं. DGCA ने बिग फ्लाई एयरलाइंस का शेड्यूल जारी किया था.
DGCA ने नहीं दिया अप्रूवल
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने विमानों के लिए अप्रूवल नहीं दिया. इसी कारण 15 नवंबर से विमान उड़ान नहीं भर पाएंगे. DGCA ने इससे पहले सोमवार से रविवार का शेड्यूल तैयार किया गया था. 20 नवंबर को एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग होगी. इसके बाद 21 नवंबर से रीवा एयरपोर्ट से विमान उड़ान भर सकेंगे.
चार शहरों के लिए जारी हुआ था शेड्यूल
इससे पहले जारी हुए शेड्यूल में रीवा को 4 शहरों से को जोड़ने की बात थी. इन शहरों में लखनऊ, चित्रकूट, खजुराहो और भोपाल थे. इन चारों शहरों के लिए विमान लखनऊ से उड़ान भरकर चित्रकूट, रीवा से खजुराहो फिर राजधानी भोपाल पहुंचता.शेड्यूल बिग फ्लाई एयरलाइंस के लिए जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें: इंदौर में डेंगू के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का अनोखा प्रदर्शन, नगर निगम में नीम की पत्ती जलाकर किया धुआं
रीवा-भोपाल का सफर मात्र 999 रुपये में
रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय सीएम डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया था कि रीवा-भोपाल का सफर मात्र 999 रुपये में होगा. एक महीने तक दोनों शहरों के बीच ये सफर होगा. सीएम ने कहा था कि अब हवाई चप्पल वाला भी हवाई सफर कर सकेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन वर्चुअली किया था. रीवा मध्य प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है. ये प्रदेश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जो भोपाल से हवाई मार्ग से जुड़ेगा. ये विंध्य का एकमात्र एयरपोर्ट है जहां बड़े विमान भी लैंड हो सकते हैं.