MP News: सरकारी विज्ञापन में पहली बार सीएम को ‘भैया’ कहा गया, बुधनी में सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह को ‘बड़े भैया’ कहा था

MP News: ये पहली बार है जब किसी सरकारी विज्ञापन में 'भैया' का जिक्र किया गया है. इससे पहले सीएम के लिए भैया का जिक्र नहीं किया गया था. सरकारी विज्ञापनों में केवल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम मिलता था
For the first time, Chief Minister Dr. Mohan Yadav was addressed as Bhaiya in a government advertisement

पहली बार सरकारी विज्ञापन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 'भैया' के नाम से संबोधित किया गया

MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, जनता के बीच ‘मामा’ के नाम से प्रसिद्ध हैं. बच्चे उन्हें मामा कहते हैं. मध्य प्रदेश और देश की महिलाएं उन्हें भैया मानती हैं. चौहान भी महिलाओं को बहनों के नाम से पुकारते हैं. अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ‘भैया’ के नाम से जाना जाने लगा है.

सरकारी विज्ञापन में ‘भैया’ का जिक्र

सीएम डॉ. मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर रहेंगे. विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर करेंगे. इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने अखबार में एक विज्ञापन दिया. इस फुल पेज के विज्ञापन में सबसे ऊपर दायीं ओर लिखा है ‘महिला सशक्तिकरण के नये मुकाम पर मध्यप्रदेश’. इसी विज्ञापन में सबसे ऊपर बायीं ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटो लगी हुई है.

विज्ञापन के बीचों-बीच लिखा है ‘मुख्यमंत्री भैया मोहन यादव’. इसके नीचे 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1573 करोड़ रुपये, उज्ज्वला योजना के तहत 26 लाख हितग्राहियों को गैस सिलेंडर रिफिल करने के लिए 55 करोड़ और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. ऐसा विज्ञापन में जिक्र है.

ये भी पढ़ें: रीवा में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का कहर, संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की संख्या 837 पहुंची

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बने ‘भैया’

ये पहली बार है जब किसी सरकारी विज्ञापन में ‘भैया’ का जिक्र किया गया है. इससे पहले सीएम के लिए भैया का जिक्र नहीं किया गया था. सरकारी विज्ञापनों में केवल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम मिलता था. इस बार तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है.

बुधनी में शिवराज सिंह चौहान को बताया था ‘बड़े भैया’

मध्य प्रदेश में दो सीटों बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव हो रहे हैं. बुधनी के पिपलानी गांव में एक सभा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपके ‘बड़े भैया’ भले दिल्ली चले गए  हैं लेकिन ‘भैया’ तो यहां हैं. यहां ‘बड़े भैया’ उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को कहा था.

ज़रूर पढ़ें