‘छिंदवाड़ा के लिए जवानी समर्पित की, जिंदगी भी…’, कमलनाथ ने अपने शहर के लिए जताया प्यार
छिंदवाड़ा पर पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ (Kamalnath) 4 दिनों के छिंदवाड़ा (Chhidwara) दौरे पर हैं. शुक्रवार यानी 28 फरवरी को कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित कर दी, अपनी जिंदगी भी समर्पित करूंगा. कमलनाथ ने पांढुर्ना का दौरा भी किया.
‘आपका प्यार और विश्वास मिलता रहे’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के लिए मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी. अपनी जिंदगी भी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि आपके प्यार और विश्वास से ये संभव हो पाया है. आपका प्यार और विश्वास मिलता रहे.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम ने राजधानी भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में कहा कि इससे निवेश नहीं आता. उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़े-बड़े विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर इन्वेस्टर्स समिट के बहाने निवेश आने की बातें करती है. ऐसे सम्मेलनों से निवेश नहीं आता है, निवेश आता है विश्वास से.
ये भी पढ़ें: भोपाल कलेक्टर के खिलाफ HC ने जारी किया वारंट; नहीं किया था आदेश का पालन, जानें क्या है पूरा मामला
उन्होंने आगे कहा कि मेरे समय में भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. मैंने निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक की थी. इससे निवेश आता है.
छिंदवाड़ा से विधायक हैं कमलनाथ
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ 9 बार सांसद रहे. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में विधानसभा चुनाव छिंदवाड़ा से लड़ा. साल 2018 में मुख्यमंत्री बने. इसके बाद साल 2023 का चुनाव लड़ा और जीते. वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ ने चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.