MP News: इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी की धूम, 10 दिन तक विशेष शृंगार और सवा लाख मोदक का भोग
MP News: विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर देवी अहिल्याबाई होलकर के समय का है. हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में गणेश चतुर्थी से पहले तैयारी पूरी तरह से शुरू कर दी गई है. भगवान गणेश का मोतियो से शृंगार किया जाएगा. पूरे 10 दिन तक विशेष शृंगार रहेगा. स्वर्ण आभूषण चढ़ाये जाएँगे, फूलो से सजाया जायेगा, सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा. कलेक्टर आशीष सिंह 10:30 बजे मंदिर आ जाएँगे और ध्वजा पूजन करेंगे.
5 स्टेप रेलिंग रहेगी दर्शन व्यवस्था
इस बार गणेश चतुर्थी में भक्तों का अंदर आना प्रतिबंधित रहेगा. प्रोटोकॉल के तहत सभी कुछ किया जाएगा. 5 स्टेप रेलिंग बनायी गई है भक्तों के लिए उसी से दर्शन कराये जाएँगे. 5 रेलिंग होने से भक्त आधे घंटे में जल्दी से दर्शन कर सकेंगे. गणेश चतुर्थी के 10 दिन के दौरान सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे. इन 10 दिन के दौरान ज़्यादा समय तक भी पट खोले जा सकते है.
100 रुपए की रसीद काट कर अंदर आ कर अभिषेक कराया जायेगा. भक्तों से हर बार जो त्रुटि रह जाती है उसमे और सुधार किया जाएगा. इस बार भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो ऐसी तैयारी की गई है. इस बार हर बार से ज़्यादा श्रद्धालु आने की संभावना है. इस बार जो बुधवार आएगा इन 10 दिन में उस दिन गणेश चतुर्थी से भी ज़्यादा भीड़ रहेगी.
5 थानों के सुरक्षाबल रहेंगे तैनात
इस बार गणेश चतुर्थी में त्योहार के दौरान 5 थानों के सुरक्षाबल तैनात रहेंगे, कमिश्नर ने भी मौक़े पर मुआयना भी किया है. पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था रहेगी किसी को किसी प्रकार की दिक़्क़त नहीं होगी. पहले दिन क़रीब 8 लाख भक्तों के आने की संभावना है. श्रद्धालुओं की अभी से भीड़ लग रही है भक्त बहुत खुश है. श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए आए हैं कोई महाराष्ट्र से तो कोई झारखंड से मंदिर में आए है.
व्यापारियो का कहना- बढ़ जाती है बिक्री
गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में 10 दिन तक रात 8 से 11 बजे तक राम लीला का मंचन किया जाएगा. चतुर्थी से दुकानदारी अच्छी चलती है. रात को 1 बजे तक भीड़ रहती है भक्तों की. ये त्योहार व्यापारियो का कोटा पूरा कर देता है, दुकानदारी अच्छी हो जाती है. पारंपरिक त्योहार है और देश विदेश से लोग यहाँ आते है. भक्तों की मनोकामना यहाँ पूरी होती है. लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. आस्था का केंद्र है खजराना मंदिर.