MP News: रीवा शहर से 15 किमी दूर ‘कचरा शोधन प्लांट’ बनकर तैयार, 14 फरवरी को होगा लोकार्पण
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर को स्वच्छ रखने और यहां वहां फैले कचरे को व्यवस्थित कर बिजली बनाने का काम अब पूरा होने वाला है. जिसमे 60 टन कचरे से 6 मेगावाट बिजली प्रति दिन बनाई जाएगी , कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र रीवा के पहड़िया में बनकर तैयार हो गया है.
जिसका लोकार्पण 14 फरवरी को होना है इससे बिजली तैयार कर ग्रिड में जोड़ने की प्रक्रिया 12 फरवरी तक पूरी हो जाएगी. उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के संचालन के तैयारियों की समीक्षा पिछले दिनों की है.
रीवा में कचरे से तैयार होगी बिजली, हर दिन 6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
14 फरवरी को होने जा रहा है इस खास प्लांट का लोकार्पण. रीवा में वेस्ट मैनजमेंट का स्मार्ट तरीका देखने को मिलेगा, कचरे से निजात मिलेगी और बिजली भी पैदा होगी. इस प्लांट की खासियत बता रहे हैं @VistaarNews के… pic.twitter.com/dka7DQSFpQ
— Vistaar News (@VistaarNews) February 3, 2024
यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 10 दिनों के भीतर साबित करना है सदन में बहुमत, सीएम चंपई सोरेन के सामने एक नहीं, कई चुनौतियां
लगभग 93 करोड़ रुपए की लागत से बने इस कचरा शोधन संयंत्र से 14 फरवरी के बाद बिजली बनना शुरू हो जाएगी. जिस तरह देश में शहरीकरण हो रहा है औद्योगिक गतिविधियां बढ़ रही है. जिसके कारण ठोस अपशिष्ट का उत्पादन अधिक हो रहा है. इस तरह के प्लांट बनने से ठोस अपशिष्ट का सही उपयोग हो पाएगा और बिजली की कमी और यहां वहां फैले कचरे दोनों ही परेशानियों का समाधान भी मिल पाएगा रीवा में बने इस प्लांट में आसपास रहने वाले रह वासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका भी ध्यान में रखा गया है यानी कि कचरे की रीसाइकलिंग पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए की जाएगी.