MP News: बेटी को पढ़ाई छोड़ शादी करने के लिए कह रहे थे घर वाले, भागकर कलेक्टर के पास पहुंची, फिर…
MP News (अनिल सिंह): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आगे पढ़ने की चाहत रखने वाली बेटी को घर वाले पढ़ाई छोड़ शादी करने के लिए कहने लगे. अपने आत्मनिर्भर होने के सपने को टूटता देख युवती तुरंत जिला कलेक्टर के पास पहुंच गई और रोते-रोते पूरी कहानी बताई. जानिए इसके बाद क्या हुआ.
कलेक्टर से लगाई गुहार
घर में आर्थिक तंगी होने के कारण जब एक बेटी को उसकी मां ने आगे की पढ़ाई करने से रोका और शादी करने की बात कही तो वह मौका पाकर बिना बताए घर से फरार हो गई. BA सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा सीधे सिंगरौली कलेक्टर के पास पहुंची और खुद की आगे की पढ़ाई जारी रखने की गुहार लगाई.
फफक-फफक कर रो पड़ी छात्रा
BA सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा बुधवार देर शाम अचानक कलेक्टर के ऑफिस पहुंच गई और कलेक्टर के पास बैठकर रोने लगी. इस पर कलेक्टर संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्ची से बातचीत कर उसकी देर शाम काउंसलिंग करवाई.
ये भी पढ़ें- Gwalior News: ढाबे पर नर्सिंग छात्र दे रहे प्रैक्टिकल एग्जाम, VIDEO वायरल
मामला माडा क्षेत्र के बधौरा गांव का है. यहां रहने वाली ममता शर्मा BA सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा है. उसने कलेक्टर के पास पहुंचकर बताया कि उसके घर में आर्थिक तंगी के कारण उसके माता-पिता उसे आगे नहीं पढ़ाना चाहते हैं. साथ ही वह सिर्फ 20 साल की है और उसकी शादी कराना चाहते हैं. वह पढ़ना चाहती है, लेकिन माता-पिता गरीब होने के कारण नहीं पढ़ने दे रहे. युवती को रोता हुआ देख कलेक्टर ने उसे अपने चैंबर में बैठाया और स्टाफ केंद्र की महिला काउंसलर को बुलाया.
बच्ची और परिजनों की काउंसलिंग
महिला तहसीलदार सविता यादव और वन स्टाफ केंद्र की महिला काउंसलर ने युवती और उसके परिजनों की काउंसलिंग की. इस दौरान सबसे पहले सुबह से भूखी-प्यासी छात्रा को खाना खिलाया. इसके बाद आगे की पढ़ाई, छात्रावास और कोचिंग की व्यवस्था शासन-प्रशासन की ओर से करने का भरोसा दिलाया.
काउंसलिंग और कलेक्टर की तरफ से आगे की पढ़ाई की खर्चा और व्यवस्था का प्रशासन की ओर से भरोसा मिलने के बाद युवती के परिजन भी मान गए.