MP: इस शहर की जमीन अब उगलेगी ‘सोना-चांदी’, निकलेगा 7 लाख टन खनिज, मिलेगा 100 करोड़ का राजस्व
फाइल इमेज
MP News: मध्य प्रदेश की धरती जल्द ही सोना-चांदी उगलने वाली है. जबलपुर में सोने की खदान की जानकारी सामने आने के बाद कटनी जिले की धरती से सोना-चांदी समेत 7 लाख टन कई खनिजों का खनन होने वाला है. जिले के इमलिया गांव में साढ़े 6 हेक्टेयर धरती से करीब 7 लाख टन सोना-चांदी सहित अलग-अलग मिनरल्स खनन के जरिए निकाले जाने वाले हैं. इसके जरिए प्रदेश के 100 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा.
मुबंई की कंपनी करेगी खनन
कटनी जिले में मिनरल्स के खनन का यह काम मुंबई की निजी कंपनी प्रोस्पेक्ट रिसोर्स मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड स्लीमनाबाद करेगी. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ 50 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. इस खनन के लिए कंपनी कटनी जिले को टैक्स के रूप में करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व भी देगी.
6 महीने बाद शुरू होगा काम
जानकारी के मुताबिक इस खनन के लिए 6 महीने में मशीन भी लगा दी जाएंगी, जिसके बाद काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि कटनी जिले में पहले से ही चूना, पत्थर, बॉक्साइट और आयरन सहित कई खनिज निकाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक भविष्य में जिले में ज्वेलरी निर्माण की यूनिट भी स्थापित की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. इस लेकर कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि मुंबई की कंपनी से खनन को लेकर अनुबंध हुआ हैं. बहुत जल्द ही तेजी से यह कार्य शुरू होगा. अगर खनन में सोना अच्छा होता है तो ज्वेलरी आदि बनाने की भी यूनिट स्थापित की जाएगी. इसके जरिए बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही जिले के विकास होगा.
50 साल के लिए अनुबंध
इस संबंध में जानकारी देते हुए जानकारों ने बताया कि मशीनरी लगाने से लेकर जमीनी संबंधी कार्रवाई पूरी होने में करीब 6 महीने का समय लगेगा. जब यह काम पूरा हो जाएगा उसके बाद ही खनन का काम शुरू हो पाएगा. गांव के6.51 हेक्टेयर क्षेत्र को 50 साल के लिए लीज पर दिया गया है. यहां खदान पर खनन का काम होगा. बता दें कि कटनी जिला देश भर में खनिज के लिए जाना जाता है. साल 2024-25 में खनिज से 163 करोड़ रुपए की आय हुई थी. वहीं, अब सोने के खनन के बाद राजस्व में तेजी से बढ़ोतरी होगी. इसके बाद अब कटनी में एयरपोर्ट बनने की भी उम्मीद ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- ये है मध्य प्रदेश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज, आजादी से पहले हुई थी स्थापना