MP News: 4.50 लाख पेंशनरों के लिए गुड न्यूज, खाते में बढ़कर आएंगे पैसे
MP News: मध्य प्रदेश के पेंशनरों के लिए ये दिवाली बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. राज्य के 4.50 लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ता (डीआर) देने का रास्ता साफ हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य के पेंशनरों को 50% DR देने के लिए राज्य सरकार से सहमति से मांगी गई थी. MP सरकार ने इस पर सहमति दे दी है. अब एक-दो दिन में इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार राज्य के पेंशनरों के DR को लेकर भी आदेश जारी कर सकती है.
बढ़ा हुआ DR मिलने का रास्ता साफ
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पेंशनरों को 50 % महंगाई राहत देने के लिए सहमति मांगी गई थी. मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा-49 के तहत MP सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को सहमति पत्र भेज दिया है. बता दें कि जो राज्य पहले DR घोषित करता है, वह दूसरे राज्य से सहमति मांगता है. सहमति देने के साथ-साथ दूसरा राज्य भी अपने पेंशनरों को उतना ही DR देता है.
एक-दो दिन में जारी हो सकता है आदेश
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सहमति मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में मध्य प्रदेश सरकार भी इस संबंध में आदेश जारी कर सकती है. आदेश जारी होने के बाद प्रदेश में पेंशनरों को 7वें वेतनमान में डीआर 50% और 6वें वेतनमान में 239% मिलेगा. बता देंकि 50% DR 1 अक्टूबर 2024 से दिया जाएगा.
हाल ही में बढ़ाया था DA
हाल ही में एक दिन पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद पेंशनर भी डीआर बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिनके लिए अब बड़ी खुशखबरी है. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 अक्टूबर से DR दिया है, तो मध्य प्रदेश में भी इसी तारीख से पेंशनरों को DR दिया जाएगा.