MP News: रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल, बीहड़ रिवर फ्रंट का लोकार्पण भी किया
MP News: आज मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल रीवा दौरे पर रहे. राज्यपाल रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा राज्यपाल ने बीहड़ रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का लोकार्पण किया.
आज रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में हीरक जयंती द्वार एवं एंफीथिएटर का लोकार्पण किया।
तदोपरांत यहां छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं समारोह में उपस्थित छात्रों व… pic.twitter.com/mVcV4VMZfA
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) November 9, 2024
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज को 60 साल पूरे
शहर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को 60 साल पूरे हो गए हैं. इसका निर्माण का 1964 में किया गया था. इसी कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में राज्यपाल शामिल हुए. हीरक जयंती समारोह पर स्मारिका का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कॉलेज के हीरक जयंती गेट और ओपेन थियेटर का लोकार्पण किया. इसके अलावा राज्यपाल ने कॉलेज में लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया. इसी कॉलेज से डिप्टी सीएम ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी.
राज्यपाल ने टीचर्स और छात्रों को संबोधित भी किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, विधायक नरेंद्र प्रजापति और नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सीएम ने ‘लाडली बहना योजना’ की 18वीं किस्त जारी की, 1.29 करोड़ खातों में 1574 करोड़ ट्रांसफर किए गए
‘साबरमती रिवर फ्रंट’ की तर्ज पर बना ‘बीहड़ रिवर फ्रंट’
अहमदाबाद के प्रसिद्ध साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर बीहड़ रिवर फ्रंट का निर्माण किया गया. इसके पहले चरण का उद्घाटन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया. बीहड़ नदी किनारे पाथ वे, पार्किंग और पार्क का निर्माण किया गया है. मॉर्निंग वॉक करने के लिए सुविधा विकसित की गई. इसके अलावा ओपन जिम भी खोला गया है.
इससे पहले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बिछिया रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया था. दोनों रिवर रीवा शहर में स्थित हैं जो पर्यटन का प्रमुख केंद्र हैं.