MP News: 45 दिन स्कूल रहेंगे बंद, गर्मियों की छुट्टियों का आदेश जारी

MP News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है.
school

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वालों छात्रों के लिए खुशखबरी है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश यानी गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. इस साल स्कूली बच्चों के लिए 45 दिन और शिक्षकों के लिए 31 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. जानें छुट्टियां कब से शुरू होंगी और कब खत्म होंगी.

45 दिन स्कूल रहेंगे बंद

गर्मियों में इस साल 45 दिन मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड से एफिलिएट स्कूल 45 दिन बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर जारी किए गए आदेश के मुताबिक छात्रों की छुट्टियां 1 मई से शुरू हो जाएंगी, जो 15 जून तक रहेंगी. वहीं, शिक्षकों की छुट्टियां 1 मई से 31 मई तक रहेंगी.

दशहरा-दिवाली की छुट्टी भी घोषित

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में ग्रीष्म कालीन छुट्टियों के साथ-साथ दशहरा और दिवाली की छुट्टियों की भी घोषणा की गई है. इस साल 1 से 3 अक्टूबर तक दशहरा का अवकाश रहेगा. वहीं, दिवाली की छुट्टियां 18 से 23 अक्टूबर तक रहेंगी.

ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी! विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार के बाद नए चेहरों को दी जाएगी जिम्मेदारी

शीतकालीन अवकाश

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आदेश में शीतकालीन अवकाश का भी जिक्र किया है. इस ला 21 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा यानी बच्चों के लिए ठंडियों की छुट्टियां रहेंगी.

शिक्षकों में नाराजगी

जानकारी के मुताबिक शिक्षकों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर नाराजगी है. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा छात्रों के लिए 45 दिन और शिक्षकों के लिए सिर्फ 31 दिन की है. ऐसे में नाराजगी जताते हुए शिक्षकों की भी मांग है कि उन्हें भी छात्रों की तरह लंबी छुट्टी मिले. शिक्षकों कहना है कि इस साल 15 दिन कम छुट्टी मिली है. उन्हें भी गर्मी के मौसम में आराम की आवश्यकता होती है.

ज़रूर पढ़ें