MP News: कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- संविधान बचाने के लिए चंबल नदी में पानी ही नहीं, खून भी बहाना पड़ेगा

MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए संविधान को बचाने के लिए खून की नदियां बहाने की बात कही.
Phool Singh Baraiya image

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया बयान देते हुए.

MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने संविधान को बचाने के लिए खून की नदियां बहाने की बात कही है. बरैया ने कहा है कि संविधान को बचाने के लिए जरूरत पड़ेगी तो में आपसे कहना चाहता हूं. चंबल नदी में पानी नहीं खून बहाना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी और ग्वालियर चंबल अंचल के लोग संविधान बचाने खून से नदिया बहाने के लिए तैयार है.

मंच से संबोधित करने के दौैरान दिया बयान

दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ग्वालियर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मे पहुंची थी. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी भी मौजूद थे जब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को मंच से संबोधन का मौका मिला, तो उन्होंने संविधान को बचाने के लिए खून से नदियां बहने की विवादित बात कह डाली. बरैया ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि यह संविधान कितना भी अच्छा हो, लेकिन यह यदि गलत हाथों में जाएगा तो अच्छा संविधान गलत साबित होगा और खराब संविधान अच्छे हाथों में जाएगा तो वह खराब संविधान भी अच्छा साबित होगा. आज मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के हाथों में यह संविधान है, अच्छा संविधान भी मोदी जी खराब साबित कर रहे हैं, संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने के लिए देश को खत्म करने के लिए मोदी सरकार आमादा है.”

ये भी पढ़े: बीजेपी ने पहली लिस्ट में काटे 34 सांसदों के टिकट, 3 मंत्री भी शामिल, एमपी में सबसे ज्यादा प्रत्याशी बदले

क्या बीजेपी को 140 करोड लोग जीते हुए अच्छे नहीं लग रहे: फूल सिंह बरैया

फूल सिंह बरैया ने यह भी कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि संविधान में ऐसी कौन सी चीज है जो बीजेपी वालों को पीएम मोदी को अच्छी नहीं लग रही है. संविधान ने हमें जीने का अधिकार दिया है तो क्या भारतीय जनता पार्टी को 140 करोड लोग जीते हुए अच्छे नहीं लग रहे हैं? क्या क्या वह चाहते हैं कि यहां सभी को मरना चाहिए. संविधान ने बोलने की आजादी दी है. इस आजादी को मिटाने के लिए मोदी जी आपको बताना पड़ेगा कि संविधान यदि जीने की आजादी देता है तो संविधान को खत्म करके यह आजादी क्यों छीन रहे हैं.”

फूल सिंह बरैया ने कहा कि मोदी सरकार बताए कि संविधान को खत्म करके कितने लोगों को खत्म करने का काम कर रहे हैं. यदि यह संविधान खत्म हो जाएगा मिट जाएगा तो कोई भी जी नहीं पाएगा. आज में मजबूती के साथ कहना चाहता हूं कि यदि संविधान को बचाने के लिए जरूरत पड़ेगी तो हमें चंबल नदी में पानी नहीं खून बहाना पड़ेगा, तब ही यह संविधान बचेगा. इसलिए अब आप तैयारी कीजिए. संविधान मिटाने वाला कोई हमारे सामने आएगा तो मैं दावे से कह सकता हूं कि कॉंग्रेस और ग्वालियर चंबल अंचल के लोग खून से नदिया बहाने के लिए तैयार हो जाएंगे. गौरतलब है कि फूल सिंह बरैया का यह कोई पहला विवादित बयान नहीं है इससे पहले भी फूल सिंह बरैया इसी तरह के कई विवादित बयान दे चुके हैं.

 

 

ज़रूर पढ़ें